
IND vs AFG Score: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के मुकाबले में भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है। बारबाडोस में खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही और रोहित शर्मा एक बार फिर फ्लॉप रहे। विराट कोहली और ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने मोर्चा संभाला। इस दौरान शिवम दुबे ने नूर अहमद की गेंद पर ऐसा छक्का मारा कि गेंद खो गई।
पारी के 9वें ओवर में राशिद खान ने विराट कोहली को आउट कर टीम इंडिया को बड़ा झटका दिया। इसके बाद सूर्या का साथ देने शिवम दुबे आए, जिन्होंने 10वें ओवर में नूर अहमद की तीसरी गेंद पर छन्नाटेदार छक्का मारा। गेंद सीधा स्ट्रेट में बाउंड्री के बाहर चली गई और फिर नहीं मिली। जिसके बाद अंपायर्स ने दूसरी गेंद मंगवा ली। हालांकि दुबे ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 11वें ओवर में राशिद खान की गेंद पर LBW आउट हो गए। उन्होंने 7 गेंदों में 10 रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल था।
टीम इंडिया की शुरुआत इस मुकाबले में भी अच्छी नहीं रही। भारतीय पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सिर्फ 11 रन की साझेदारी हो पाई। कप्तान रोहित 8 रन बनाकर आउट हुए तो ऋषभ पंत ने आते ही तेज तर्रार शॉट खेले और 11 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली 24 गेंदों में 24 रन बनाकर राशिद खान का शिकार हुए। राशिद ने शिवम दुबे को आउट कर मैच का तीसरा विकेट झटका। खबर लिखे जाने तक भारत ने 14 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 115 रन बना लिए थे। सूर्या 34 और हार्दिक पंड्या 11 रन बनाकर नाबाद हैं।
Updated on:
20 Jun 2024 09:15 pm
Published on:
20 Jun 2024 09:10 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
