
IND VS AUS
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 20 सितंबर से शुरू होगी। पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। दोनों टीमों का ऐलान हो चुका है। भारत ने अपना अंतिम टी-20 एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था। उस मैच में कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। केएल राहुल और विराट कोहली ने ओपनिंग की थी। केएल राहुल ने उस मुकाबले में रन बनाए थे लेकिन वो लय में नजर नहीं आए। टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से ये सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम रहेगी। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन पर भी सभी की नजर रहेगी क्योंकि यहीं से टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन का भी पता चल जाएगा। खैर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में दो खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं।
1) केएल राहुल
विराट कोहली को अब एक ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है। हो सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट कोहली ओपन करते हुए नजर आएं। ऐसे में केएल राहुल को बाहर बैठना होगा। मिडिल ऑर्डर में दीपक हुडा को मौका दिया जा सकता है। हुडा ने अभी तक अच्छी पारियां खेली हैं लेकिन प्लेइंग इलेवन में पूरी तरह वो जगह नहीं बना पाए है। इंजरी के बाद राहुल का फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप के लिहाज से हुडा का प्रयोग नंबर तीन पर किया जा सकता है। राहुल को टीम में जगह बनाने के लिए अब हर मौके पर रन भी बनाने होंगे।
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से हुए बाहर मोहम्मद शमी
2) भुवनेश्वर कुमार
दीपक चाहर को भी टी-20 टीम में चुना गया है। भुवनेश्वर कुमार को बाहर बिठाया जा सकता है। दीपक चाहर का प्रदर्शन वापसी के बाद अच्छा रहा है। एशिया कप में भुवनेश्वर ने विकेट जरूर लिए लेकिन बड़े मैचों में वो फेल नजर आए। ऐसे में दीपक चाहर के ऊपर दांव खेला जा सकता है। वैसे भी मोहाली की पिच में दीपर चाहर को अच्छा टर्न मिल सकता है। चाहर अब बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। अंतिम ओवरों में वो टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जोड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- टी-20 में विराट कोहली से ओपनिंग कराने और उनकी बल्लेबाजी को लेकर गौतम गंभीर का कड़ा बयान
Published on:
18 Sept 2022 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
