28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: सबसे तेज 5 हजार रन पूरे कर सकते हैं रोहित-विराट, मात्र दो रन की जरूरत

IND vs AUS: रोहित और विराट ने वनडे में 85 पारियों में 62.47 की औसत से 4998 रन की साझेदारी की है। दोनों ने 18 बार शतकीय और 15 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है। 60 या उससे ज्यादा की औसत से वनडे 4000 से ज्यादा रन बनाने वाली यह इकलौती ऐसी जोड़ी है।

2 min read
Google source verification
rohit_viraat_kohli.png

Rohit Sharma and Virat Kohli India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुक़ाबला चेन्नई के एम. ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। एक जोड़ी के रूप में, रोहित-कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में 5000 रन की साझेदारी करने से सिर्फ दो रन दूर हैं।

रोहित और विराट ने वनडे में 85 पारियों में 62.47 की औसत से 4998 रन की साझेदारी की है। दोनों ने 18 बार शतकीय और 15 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है। 60 या उससे ज्यादा की औसत से वनडे 4000 से ज्यादा रन बनाने वाली यह इकलौती ऐसी जोड़ी है। अगर चेन्नई मुकाबले में रोहित-कोहली दो और रन जोड़ते हैं, तो यह जोड़ी 50 ओवर के प्रारूप में सबसे तेज 5000 रन की साझेदारी करने वाली जोड़ी बन जाएगी। फिलहाल ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स के नाम है।

गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स ने 97 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। इस लिस्ट में मैथ्यू हेडन और एडम गिलक्रिस्ट की जोड़ी ने 104 पारियों में और श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा की जोड़ी ने 105 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया है। मौजूदा सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वाली भारतीय जोड़ी में भी रोहित शामिल हैं। उन्होंने शिखर धवन के साथ 112 पारियों में यह कारनामा किया था।

बता दें चेन्नई वनडे इस सीरीज का निर्णायक मुक़ाबला है। इस सीरीज का पहला मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था, जिसे भारत ने 5 विकेट से जीता था। वहीं वाइजैग में खेले गए दूसरे मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरारी शिखास्त दी थी। ऐसे में सीरीज 1-1 से ड्रा चल रही है और तीसरे और आखिरी मुकाबले से सीरीज का फैसला होगा।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग