5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ये 4 गलतियां टीम इंडिया को पड़ गईं भारी

IND vs AUS: भारतीय टीम भले ही पूरे वर्ल्ड कप में शानदार खेली और सेमीफाइनल तक अवि‍जित रहते हुए फाइनल में जगह बनाई, लेकिन फाइनल जैसे बड़े मौके पर कुछ गलतियां कर गई जो भारी पड़ी गईं।

2 min read
Google source verification
team-india.jpg

टीम इंडिया।

IND vs AUS World Cup Final: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.3 लाख दर्शकों के बीच हाईप्रेशर मुकाबले में भारतीय खिलाडि़यों पर दबाव साफ नजर आ रहा था। इस महत्‍वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर सिर्फ 240 रन ही टांग सकी। इसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने शुरुआती दो झटकों के बाद भी लक्ष्‍य को महज 43 ओवर में आसानी से हासिल करते हुए वर्ल्‍ड कप ट्रॉफी जीतने का सिक्‍स लगा दिया। वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया भले ही सेमीफाइनल तक शानदार खेली और अवि‍जित रहते हुए फाइनल में जगह बनाई, लेकिन फाइनल जैसे बड़े मौके पर कुछ गलतियां कर दी जो काफी भारी पड़ी गईं।


1. रोहित का खराब शॉट पर आउट होना

ओपनर रोहित इस टूर्नामेंट में आतिशी बल्लेबाजी करते हुए कई बार 40-50 रन के बीच आउट हुए। उनके बल्लेबाजी को काफी बहादुरीभरा बताया गया, लेकिन यही चीज फाइनल में टीम इंडिया को भारी पड़ गई। भारतीय टीम का स्कोर एक समय पर 9.3 ओवर में एक विकेट पर 76 रन था। रोहित ने इस ओवर में मैक्सवेल को एक चौका और सिक्‍स जड़ दिया, लेकिन वे थमे नहीं और एक और लंबा शॉट खेलने की कोशिश में हवा में कैच दे बैठे। रोहित के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। रोहित को चाहिए था कि वे यहां से लंबी पारी खेलते लेकिन वे एक भी अंदाज में खेलते रहे।

2. विराट-राहुल की बेहद धीमी बल्लेबाजी

रोहित के बाद आए श्रेयस अय्यर सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 81 रन तक तीन विकेट गंवा दिए। इसके बाद विराट और लोकेश राहुल ने 67 रन की साझेदारी तो थी लेकिन इसके लिए दोनों ने 109 गेंद ली। दोनों बल्लेबाज बाउंड्री नहीं लगा सके और इससे रन गति थम गई और कंगारू गेंदबाजों को आक्रामक होने का मौका मिल गया। बाद में दोनों बल्लेबाज अपना विकेट भी गंवा बैठे।

3. सूर्यकुमार यादव फिर कमजोर कड़ी साबित हुए

हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद अंतिम एकादश में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव ने फिर निराश किया। उनके ऊपर आखिरी ओवरों में तेज गति से रन बनाने का जिम्मा था लेकिन वे 28 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हो गए और टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।

4. पहली गेंद पर ट्रेविस को मिला जीवनदान

जसप्रीत बुमराह ने पारी की पहली गेंद फेंकी। इस पर गेंद ट्रेविस हेड के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में चली गई। लेकिन ना तो विकेटकीपर लोकेश राहुल और ना ही स्लिप में खड़े विराट कोहली उस कैच को पकड़ने का प्रयास कर पाए। वे खड़े ही रह गए और गेंद बाउंड्री पार चली गई। काश ये कैच पकड़ लिया जाता तो मैच का नक्शा कुछ अलग ही होता।