5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूखे हैं विराट कोहली… अहमदाबाद टेस्ट में जड़ेंगे दोहरा शतक, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी

IND vs AUS 4th Test : भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को पूरी उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली अर्धशतक को दोहरे शतक में तबदील कर सकते हैं। गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली रनों के भूखे हैं। अगर कोहली दोहरा शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो भारत इस टेस्ट में लीड हासिल कर लेगा और जीतने का मौका होगा।

2 min read
Google source verification
ind-vs-aus-4th-test-sunil-gavaskar-expects-double-century-from-virat-kohli-in-ahmedabad-test-border-gavaskar-trophy.jpg

भूखे हैं विराट कोहली... अहमदाबाद टेस्ट में जड़ेंगे दोहरा शतक, इस दिग्गज ने की भविष्यवाणी।

IND vs AUS 4th Test : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर को पूरी उम्मीद है कि अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली अर्धशतक को दोहरे शतक में तबदील कर सकते हैं। गावस्कर ने कहा कि विराट कोहली रनों के भूखे हैं। कुछ वर्षों से वह जिस लीन पैच का सामना कर रहे हैं, उससे बाहर निकलने का शानदार मौका है। गावस्कर ने कहा कि अगर कोहली दोहरा शतक लगाने में कामयाब होते हैं तो भारत इस टेस्ट में लीड हासिल कर लेगा और भारतीय टीम के पास जीत हासिल करने का मौका होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया तीन विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाकर खेल रही है। विराट कोहली 59 रन और रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है। आज चौथे दिन का खेल खेला जाएगा। इसी बीच कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने कहा है कि कोहली ने पिच के व्यवहार को भापकर शानदार अर्धशतक बनाया है। यह विराट कोहली और भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात है।

'विराट कोहली रनों के भूखे'

गावस्कर ने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि कोहली इस अर्धशतक दोहरे शतक में तबदील करने में कामयाब होंगे। अगर ऐसा हुआ तो इसका मतलब है कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त हासिल कर लेगा और टेस्ट जीतने का शानदार मौका होगा। उन्होंने कहा कि विराट कोहली रनों के भूखे हैं, क्योंकि वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वह 250 रन बनाकर इसकी भरपाई कर सकते हैं।

यह भी पढ़े - चेतेश्वर पुजारा ने बनाया ये खास रिकॉर्ड, रोहित-विराट भी नहीं आस-पास

घर में 4000 रन पूरे करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने

बता दें कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को नाबाद अर्धशतक बनाते हुए घर में 4000 रन पूरे करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। विराट के बल्ले से 14 महीनों के बाद यह पहला टेस्ट अर्धशतक आया है। उन्होंने पिछला अर्धशतक जनवरी 2022 में केप टाउन टेस्ट में बनाया था। तीसरे दिन की समाप्ति पर वह 59 रन पर नाबाद थे।

यह भी पढ़े - शुभमन गिल ने नर्वस 90 पर खेले शानदार क्लासिक शॉट, देखें वायरल वीडियो