30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: रवि शास्त्री ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – तो आपको शांत रहना चाहिये…

शास्त्री का मानना है कि कोहली में अपनी खराब फॉर्म को सुधारकर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के दौरान सफलता हासिल करने की काबिलियत है। कोहली 2024 में सभी फॉर्मेट में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है। उनका औसत मात्र 21.33 का है।

2 min read
Google source verification

Ravi Shastri, Virat Kohli, India vs Australia Test: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म में हैं। उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं और वे बार - बार अजीबो गरीब तरह से आउट भी हो रहे हैं। ऐसे में 22 नवम्बर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली पांच मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए एक चिंता का विषय है।

इसी बीच टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने उनके फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। शास्त्री का मानना है कि कोहली में अपनी खराब फॉर्म को सुधारकर ऑस्ट्रेलिया में सीरीज के दौरान सफलता हासिल करने की काबिलियत है। कोहली 2024 में सभी फॉर्मेट में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक बनाया है। उनका औसत मात्र 21.33 का है।

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में कहा, 'कोहली अब वहां खेलेंगे जहां वे बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं। मैं उन्हें सिर्फ इतना ही बताऊंगा। पहले आप ऑस्ट्रेलिया में जलवा बिखेर चुके हैं और अच्छे प्रदर्शन से रूतबा हासिल किया है। ऐसे में जब आप बल्लेबाजी करने उतरते हैं तो यह हमेशा आपके प्रतिद्वंद्वी के दिमाग में रहता है।'

शास्त्री ने आगे कहा, 'जब आप जोश में हो और आप उत्साहित हैं जो विराट के साथ होता है। तो आपको शांत रहना चाहिये क्योंकि कई बार आप मैदान पर उतरकर पहला दाव मारने के लिए बहुत उत्साहित होते हैं।' उन्होंने कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि जब वह बल्लेबाजी करने उतरे तो पहला आधा घंटा या फिर सीरीज की पहली तीन पारियों में उसका शांत रहना बेहद महत्वपूर्ण होगा। अगर वह शांत रह सकता है और जल्दबाजी करने के बजाय अपनी लय से खेल सकता है तो मुझे लगता है कि अच्छी बल्लेबाजी करेगा।'

बता दें कोहली 2011-12 में पहली बार ऑस्ट्रेलियाई दौरा किया था। तब उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए एडिलेड में शतक जड़ा था। इसके बाद 2014 के दौरे में चार टेस्ट मैच में 692 रन बनाये थे और 2018-19 के दौरे में पर्थ में 123 रन की शानदार पारी खेली थी।

Story Loader