
मोहम्मद शमी, क्रिकेटर, भारत (Photo Credit- ANI)
India vs Bangladesh 1st innings Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मुक़ाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश ने तौहीद ह्रदोय के बेहतरीन शतक की मदद से भारत के सामने 235 रनों का लक्ष्य रखा है। एक समय बांग्लादेश की टीम 100 का आंकड़ा छूती हुई नहीं दिख रही थी। लेकिन ह्रदोय ने एक छोर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 में सभी विकेट खोकर 228 रन बनाए। ह्रदोय ने 118 गेंद पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 100 रन बनाए। उनके अलावा जाकिर आली ने 114 गेंद पर 68 रनों की पारी खेली। भारत के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 53 रन देकर पांच विकेट झटके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 35 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गवां दिये। सौम्य सरकार (शून्य) और कप्तान नजमुल शान्तो (शून्य), मेहदी हसन मिराज(पांच), तंजिद हसन (25) और मुशफिकुर रहीम (शून्य) पर आउट हुये। ये पांचों बल्लेबाज मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल और हर्षित राणा की धारदार गेंदबाजी के आगे ढ़ेर हो गये।
ऐसे संकट के समय मो. तौहीद हृदोय और जाकेर अली की जोड़ी ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट लिये रिकार्ड 135रनों की साझेदारी हुई। 43वें ओवर में मोहम्मद शमी ने जाकेर अली (68) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के आगे बांग्लादेश की हालत ऐसी थी कि वे लटक- लटके हुए 200 पार।
इसके बाद रिशाद हुसैन (18) को हर्षित राणा ने आउट किया। तनजीम हसन साकिब (शून्य) मोहम्मद शमी का चौथा शिकार बने। तसकीन अहमद (तीन) को भी शमी ने आउट किया। 50वें ओवर में की चौथी गेंद पर हर्षित राणा ने जूझारू पारी खेलकर शतक बनाने वाले मो. तौहीद हृदोय को आउटकर बांग्लादेश की पारी का 228 के स्कोर पर अंत कर दिया। मो. तौहीद हृदोय ने 118 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (100) रनों की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद शमी के अलावा हर्षित राणा को तीन विकेट मिले। अक्षर पटेल ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
Updated on:
06 Jul 2025 03:16 pm
Published on:
20 Feb 2025 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
