
Adelaide Cricket Ground
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 में आज 2 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में होने वाले मैच भारत (India) बनाम बांग्लादेश (Bangladesh) मैच पर कुछ दिनों से बारिश का साया मंडरा रहा था। ऐसे में सिर्फ देश के ही नहीं, दुनियाभर के क्रिकेट-प्रेमी चिंतित थे कि कहीं इस वजह से मैच न धुल जाए। पर अब एडिलेड से एक राहत देने वाली खबर आई है। इस खबर से दुनियाभर के क्रिकेट-प्रेमियों में उत्साह की लहर दौड़ पड़ेगी।
एडिलेड में रुकी बारिश
एडिलेड (Adelaide) के मौसम की बात करें, तो वहाँ आज सुबह से बारिश रुकी हुई है। एडिलेड के मौसम विभाग (Weather Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज बारिश होने के आसार कम हैं। हालांकि बादल रह सकते हैं, पर इससे भारत बनाम बांग्लादेश के मैच पर फर्क नहीं पड़ेगा। ऐसे में क्रिकेट फैंस इस मैच को बिना किसी मौसम की बाधा के देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें- BCCI ने इन दो राज्यों के क्रिकेट असोसिएशन के लिए किए पर्यवेक्षक नियुक्त, जानिए किन्हें मिला मौका
आज जीत है ज़रूरी
भारतीय टीम इस समय अपने सुपर-12 ग्रुप में दूसरे स्थान पर है और उनका सेमीफाइनल में पहुँचना लगभग तय है। पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ अपना पिछले मैच गँवा दिया था। ऐसे में भारत को आज के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीतना ज़रूरी है। अगर भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाती है, तो उनकी सेमीफाइनल की राह कुछ मुश्किल हो सकती है।
Published on:
02 Nov 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
