6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

4 भारतीय खिलाड़ी जो इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे T-20 मैच की प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल कर ली। अब दूसरे टी-20 में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो जाएगी तो प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बेंच पर बैठना पड़ेगा। आइए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

3 min read
Google source verification
ind vs eng 2nd t20 match indian team four change dinesh karthik Hooda

ये खिलाड़ी होंगे बाहर

टीम इंडिया ने पहले टी-20 मैच में इग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है। टीम इंडिया का चयन पहले टी-20 और दूसरे, तीसरे के लिए अलग से हुआ था। पहले टी-20 मैच में कुछ सीनियर खिलाड़ी नजर नहीं आए। इसके बावजूद टीम ने जीत हासिल की। खैर दूसरे टी-20 में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत और रवींद्रे जडेजा की वापसी हो जाएगी। पहले टी-20 की प्लेइंग इलेवन से अब कुछ खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं। पहले सीनियर खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी। वर्ल्ड कप के लिहाज से भी ये जरूर हो जाएगा। इंग्लैंड की टी-20 टीम काफी मजबूत है और ऐसे में टीम इंडिया की असली परीक्षा होगा। खैर हम आपको बताते हैं कि कन चार खिलाड़ियों का अगले टी-20 में पत्ता कटेगा।

1) दीपक हुडा

हुडा ने आयरलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। एक शतक और अर्द्धशतक उन्होंने लगाया। इस दौरान तीसरे नंबर पर वो खेलते हुए नजर आए। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भी हुडा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और उन्होंने 33 शानदार रन बनाए। ये तब हुआ जब टीम में विराट कोहली मौजूद नहीं थे। दूसरे टी-20 में विराट कोहली की वापसी हो जाएगी तो हुडा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

2) दिनेश कार्तिक

IPL 2022 से दिनेश कार्तिक पूरी तरह फैंस की नजरों में आ गए हैं। टीम इंडिया में उनकी वापसी हो गई है। एक फिनिशर रोल उन्हें दिया गया है और अभी तक ये जिम्मेदारी उन्होंने अच्छे से निभाई है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन में शामिल थे और उन्होंने विकेटकीपिंग भी की थी। दूसरे टी-20 में पंत की वापसी हो जाएगी। पंत इस समय अच्छी लय में भी चल रहे हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो कार्तिक को बाहर बैठना पड़ेगा।


3) अर्शदीप सिंह

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 में अर्शदीप सिंह ने अपना डेब्यू किया था। इस दौरान अच्छी गेंदबाजी उन्होंने की। उन्हें जगह इसलिए मिली क्योंकि सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था। बुमराह अब दूसरे टी-20 में वापसी कर लेंगे और इस लिहाज से अर्शदीप को बेंच पर बैठना पड़ेगा। अपने पहले टी-20 मुकाबले में अर्शदीप ने सभी को प्रभावित किया और 2 अहम विकेट इंग्लैंड के लिए। अब देखना होगा कि अर्शदीप को आगे कब मौका मिलेगा।

यह भी पढ़ें- भारत-इंग्लैंड के बीच पहले T-20 मैच में बने 6 प्रमुख रिकॉर्ड्स पर एक नजर


4) अक्षर पटेल

पटेल को लगातार टी-20 में खेलने का मौका मिला है। हालांकि अभी तक वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए है।इंग्लैंड के खिलाफ भी पहले टी-20 में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पटेल को इसलिए मौका मिल रहा था क्योंकि टीम में रवींद्र जडेजा मौजूद नहीं थे। जडेजा की अब वापसी हो गई है। टेस्ट मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। इस लिहाज से देखा जाए तो अक्षर पटेल की टीम से छुट्टी हो जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग