क्रिकेट

IND vs ENG 2nd Test: बर्मिंघम में बारिश जारी, पांचवें दिन का खेल शुरू होने में देरी

IND vs ENG 2nd Test: भारत को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए आखिरी दिन 7 विकेट की दरकार है। हालांकि रविवार को बारिश ने खलल डाल दिया, जिससे पांचवें दिन का खेल शुरू नहीं हो सका है।

2 min read
Jul 06, 2025
Birmingham weather forecast today: IND vs ENG Day 5 (Photo Credit - Star Sports)

IND vs ENG 2nd Test: भारत को बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए आखिरी दिन 7 विकेट की दरकार है। लेकिन मुकाबले में रविवार को बारिश ने खलल डाल दिया, जिससे पांचवें दिन का खेल देरी से शुरू होगा। बर्मिंघम में बारिश के देखते हुए मुकाबला किस करवट बैठेगा, कहना मुश्किल है।

पहली पारी में 180 रन की बढ़त के बाद भारत ने दूसरी पारी 427/6d के स्कोर पर घोषित कर दी थी और इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिए थे। क्रीज पर ओली पोप (नाबाद 24 रन) और हैरी ब्रूक (नाबाद 15 रन) जमे हुए थे। इस तरह दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए जहां इंग्लैंड को आखिरी दिन 536 रन की दरकार है, वहीं भारत को सीरीज में बराबरी के लिए 7 विकेट चाहिए।

भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में अगर भारत मुकाबला जीता, तो यह ऐतिहासिक पल होगा, लेकिन 'बारिश' भारत के लिए विलेन साबित हो सकती है।

'बीबीसी वेदर' के अनुसार, सुबह 9 बजे (स्थानीय समय) बारिश होने का 90 प्रतिशत पूर्वानुमान व्यक्त किया था। इस पूर्वानुमान के साथ ही दिन की शुरुआत बारिश के साथ हुई। यहां मैदानकर्मी दिनभर जितना संभव हो सके उतना खेल सुनिश्चित करने की कोशिश में व्यस्त रहेंगे। सुबह 10 बजे तक बारिश की आशंका कुछ कम होकर 65 प्रतिशत तक हो सकती है। अगले घंटों में यह खतरा 45 प्रतिशत या उससे भी कम हो सकता है।

हालांकि, दोपहर 2 बजे (स्थानीय समय) के आसपास, बारिश की आशंका सिर्फ 20 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो दर्शाता है कि खेल के अंतिम चार घंटे बिना किसी रुकावट के खेले जा सकते हैं।

Also Read
View All

अगली खबर