scriptIND vs ENG: तीसरे टी-20 मुकाबले में बने तीन महत्वपूर्ण रिकॉर्ड, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज | ind vs eng 3rd t20 match stats | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: तीसरे टी-20 मुकाबले में बने तीन महत्वपूर्ण रिकॉर्ड, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

भारत बनाम इंग्लैंड: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खत्म हो गई है। भारतीय टीम ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की, इसके अलावा तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में तीन महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बने, आइए आप को उनके बारे में बताते हैं।

Jul 11, 2022 / 08:36 am

Mohit Kumar

India vs England, 3rd T20 Match Records

India vs England, 3rd T20 Match Records

IND vs ENG, 3rd T-20 Match Stats: भारत और इंग्लैंड के बीच बीते रविवार को टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला गया। इस मैच को इंग्लैंड ने 17 रनों से अपने नाम कर लिया, इसके अलावा तीन मैचों की टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम की। हालांकि भारत क्लीन स्वीप करने से रह गया। इसके अलावा मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 216 रनों का विशाल लक्ष्य भारत के सामने रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूरी भारतीय टीम 20 ओवरों में 198 रन ही बना पाई और 17 रनों से मैच को हार गई
बने ये खास रिकॉर्ड

1) इस मैच में भारत की तरफ से दूसरी पारी में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथे विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। यह साझेदारी श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव के बीच रही, जिन्होंने चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़े, इससे पहले यह रिकॉर्ड साल 2016 में महेंद्र सिंह धोनी और केएल राहुल ने बनाया था। जब उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल मैदान पर चौथे विकेट के लिए 107 रन जोड़े थे।

यह भी पढ़ें

Aaj ke Match: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन आज, जानें आज के अन्य मैचों का शेड्यूल



2) गौरतलब है कि इस मैच में भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों में 117 रनों की शानदार पारी खेली, उन्होंने अपनी पारी के दौरान 14 चौके और छह सिक्स लगाए। वह भारत की तरफ से नंबर 4 से नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। यादव से पहले यह कारनामा केएल राहुल ने किया था जब उन्होंने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 110 रनों की पारी खेली थी।
3) मैच में भारतीय बॉलर आवेश खान ने जोस बटलर को अपना शिकार बनाया। इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में आवेश खान की बाहर जाती हुई गेंद पर बटलर कट लगाने के चक्कर में बॉल बल्ले से एज लेकर स्टंप पर टकरा गई और वह आउट हो गए। बता दें कि आवेश खान ने बटलर को पांच टी20 मैचों में कुल 3 बार आउट किया है, इस दौरान उन्होंने मात्र 38 रन खर्चे हैं, जबकि बटलर का स्ट्राइक रेट 223.52 का रहा है।

यह भी पढ़ें

Wimbledon 2022 Men’s Final: नोवाक जोकोविच बने विंबलडन 2022 के बादशाह, जीता सातवां ग्रैंड स्लैम

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs ENG: तीसरे टी-20 मुकाबले में बने तीन महत्वपूर्ण रिकॉर्ड, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो