IND vs ENG 3rd Test Playing 11: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज दो मैच के बाद 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 में दो अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये जानते हैं किसे जगह मिलेगी और कौन बाहर हो सकता है।
IND vs ENG 3rd Test Probable Playing 11: एजबेस्टन में भारत के खिलाफ अपना दूसरा टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड के लिए सब कुछ बदल गया है। घरेलू टीम अब ज़्यादा तेज गेंदबाजों के अनुकूल विकेट चाहती है। कोच ब्रेंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स के क्यूरेटर से कुछ ज्यादा गति और ज्यादा उछाल वाली पिच की डिमांड की है, क्योंकि इंग्लैंड को एजबेस्टन में भारत को सपाट पिच देना भारी पड़ गया था और 336 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस वजह से इंग्लिश टीम में गस एटकिंसन और जोफ़्रा आर्चर की वापसी हो गई है। वहीं, लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 में दो अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये जानते हैं किसे जगह मिलेगी और कौन बाहर हो सकता है।
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने पहले दो मैचों में टीम के लिए खूब रन बनाए हैं। वहीं, करुण नायर ज्यादा रन नहीं बना पाए हैं। ऐसे में लॉर्ड्स टेस्ट में उन्हें बाहर कर एक बार फिर साई सुदर्शन को आजमाया जा सकता है। गौतम गंभीर के पास अभिमन्यु ईश्वरन भी एक विकल्प हैं, जिन्हें अभी तक मौका नहीं मिल सका है।
वाशिंगटन सुंदर ने एजबेस्टन मैच में सिर्फ एक विकेट लिया। हालांकि उन्होंने बल्ले से 42 और 12* रन की पारियां खेलते हुए टीम को कुछ राहत दी। उन्होंने गेंद से जो बहाव पैदा किया, वह वास्तव में उन परिस्थितियों में कारगर साबित हो सकता है, जब गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे हों। अगर अगले मैच में और अधिक गति मिलती है, तो शुरुआत में बल्लेबाजी मुश्किल हो सकती है। इसलिए सुंदर, रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण रन बना सकते हैं।
जसप्रीत बुमराह एक मैच के आराम के बाद लॉर्ड्स में वापसी को तैयार हैं। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा का बाहर होना तय माना जा रहा है, क्योंकि एजबेस्टन में भी वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। बुमराह के साथ एजबेस्टन में शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप और मोहम्मद सिराज बने रहेंगे।
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, करुण नायर/साई सुदर्शन, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।