
IND vs ENG 4th T20 Live Streaming: शुक्रवार को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की टीमें उतरेंगी। पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल करने वाली मेजबान टीम को तीसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अब इंग्लैंड चौथे टी20 मुकाबले में बराबरी हासिल करने के इरादे से उतरेगी तो भारतीय टीम उनके इरादों पर पानी फेरते हुए सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। इंग्लैंड का टी20 में हालिया फॉर्म भी अच्छी नही रहा है। अंग्रेजों को आखिरी 5 में से 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है तो भारतीय टीम ने आखिरी 5 में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। चौथे मुकाबले में रिंकू सिंह की वापसी हो सकती है, जिसके टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप और मजबूत हो जाएगी।
सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में मेन इन ब्ल्यू शुक्रवार, 31 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच के लिए टॉस शाम 6.30 बजे होगा।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां अब तक सिर्फ 4 टी20 मुकाबले खेले गए हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला सीरीज का चौथा मुकाबला स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क्स के चैनल्स पर देखा जा सकता है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले को हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है। इस सीरीज के डिजिटल प्रसारण के अधिकार जियो सिनेमा के पास हैं लेकिन डिज्नी हॉटस्टार के मर्जर के बाद अब भारत में खेले जाने वाले इंटरनेशनल मैच हॉटस्टार पर दिखाए जाएंगे।
Published on:
31 Jan 2025 07:18 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
