IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है।
IND vs ENG 4th Test: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में भारत के स्कोर 358 रन के जवाब में इंग्लैंड ने 669 रन बनाए और कुल 311 रन की बढ़त बनाकर अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। इंग्लैंड की तरफ से चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टेस्ट करियर का अपना 14वां टेस्ट शतक ठोका। इसके साथ उन्होंने अपने खाते में एक और उपलब्धि जोड़ ली है।
दरअसल, बेन स्टोक्स एक ही टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट चटकाने वाले इंग्लैंड के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ शतक ठोकने से पहले पांच विकेट चटकाए थे, जिसमें उन्होंने शुभमन गिल, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर और अंशुल कंबोज को अपना शिकार बनाया था। बेन स्टोक्स से पहले एक ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड की तरफ से शतक और 5 विकेट लेने का कारनामा टोनी ग्रेग, इयान बॉथम और गस एटकिंसन कर चुके हैं।
मैनचेस्टर टेस्ट मैच में बने स्टोक्स 141 रन बनाकर आउट हुए। इसके लिए उन्होंने 198 गेंदों का सामना किया। इस शतकीय पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके शानदार शतकीय पारी के साथ उन्होंने टेस्ट करियर के 7000 रनों के आंकड़े को पार कर लिया।