क्रिकेट

क्या ऋषभ पंत का सब्‍स्‍टीट्यूट कर सकता है बल्लेबाजी? या 10 प्लेयर्स के साथ ही खेलेगा भारत, जानें ICC का नियम

Rishabh Pant Injury: ऋषभ पंत के चोटिल होने से भारत को बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के अनुसार, वह सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब सवाल ये है कि क्या ऋषभ पंत का सब्‍स्‍टीट्यूट बल्लेबाजी कर सकता है? या 10 प्लेयर्स के साथ ही भारत को खेलना होगा। आइये जानते हैं ICC का नियम-

2 min read
Jul 24, 2025
Ind vs Eng 4th Test Highlights: पैर में चोट लगने के बाद दर्द से कराहते ऋषभ पंत। (फोटो सोर्स: IANS)

Rishabh Pant Injury: इंग्लैंड के खिलाफ ओल्ड ट्रैफर्ड में खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। उपकप्तान ऋषभ पंत को दाहिने पैर में गंभीर चोट लगने के चलते फ्रेक्‍चर हो गया है और इस वजह से सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। भारत की पहली पारी के 68वें ओवर में पंत ने क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की, लेकिन गेंद सीधे उनके दाहिने पैर पर जा लगी। गेंद लगते ही पंत दर्द से कराह उठे। रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी टेस्‍ट के लिए पंत की जगह ईशान किशन की वापसी हो सकती है।

ये भी पढ़ें

Ind U19 vs Eng U19: वैभव ने बनाई गोल्डन डक तो म्हात्रे ने शतक जड़ निकाला अंग्रेजों का दम, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर भी नहीं जीता भारत

रिटायर्ड हर्ट हुए पंत

गेंद लगने के बाद पंत के पैर में सूजन आ गई थी और खून निकल रहा था। वह पैर पर भार नहीं दे पा रहे थे। दर्द से जूझ रहे पंत को एम्बुलेंस बग्गी से फील्ड से बाहर ले जाया गया। पंत 48 गेंदों पर 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। पंत को पिछले टेस्ट में उंगली में चोट लगी थी और अब पैर में चोट लग गई है। उनकी इंजरी भारतीय टीम को इस टेस्ट में भारी पड़ सकती है।

फिर से बल्‍लेबाजी कर सकते हैं ऋषभ पंत

इंडियन एक्‍प्रेस की रिपोर्ट में बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि ऋषभ पंत के दाहिने पैर के अंगूठे में फ्रेक्‍चर हुआ है। इसलिए छह हफ्ते मैदान से दूर रहेंगे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि मेडिकल टीम उन्‍हें पेन किलर देकर दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी कराने पर विचार कर रही हैं। हालांकि इसकी संभावना कम हैं। आईसीसी के नियमानुसार, धारा 25.4 के तहत ऋषभ पंत चोट के चलते रिटायर्ड हर्ट हुए हैं, वह फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं।

सिर्फ विकेटकीपिंग कर सकते हैं ध्रुव जुरेल

ऋषभ पंत 48 गेंद पर 37 रन बनाकर खेल रहे थे और इसी दौरान उन्‍हें चोट लगी। ऐसे में ध्रुव जुरेल बतौर सब्‍स्‍टीट्यूट विकेटकीपिंग कर पाएंगे, क्योंकि ये चोट पंत को मैदान पर ही लगी है। आईसीसी के नियमानुसार, मैदान पर चोट लगने पर सब्स्टीट्यूट फील्डर लिया जा सकता है, लेकिन वह बल्‍लेबाजी नहीं कर सकता। ऐसे में अगर पंत उपलब्‍ध नहीं होते तो भारत को एक कम बल्‍लेबाज के साथ ही मैदान पर उतरना होगा।

एक नजर मैच पर

भारत ने पहले दिन की समाप्ति पर 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए हैं। भारत के लिए साईं सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और केएल राहुल ने 46 रनों की पारी खेली। कप्तान गिल 12 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा और शार्दुल 19-19 रन बनाकर नाबाद हैं।

Also Read
View All

अगली खबर