IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 से 27 जुलाई तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त कायम कर भारतीय टीम पर दबाव बढ़ा दिया है। सीरीज में बराबरी करने के उद्देश्य से भारतीय टीम में बदलाव की बात उठने लगी। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के 3 टेस्ट मैच में 21.83 की औसत से कुल 131 रन बनाने वाले करुण नायर के खराब फॉर्म पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। यह तब है जब लीड्स के बाद पिछले दो मुकाबलों में उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया, लेकिन बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं हो सके। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीरीज में अब खेले गए मुकाबलों में उनका सर्वोच्च स्कोर 40 रन है।
हालांकि भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने करुण नायर के प्रदर्शन पर जिस तरह के विचार साझा किए, उससे मैनचेस्टर में उनके खेलने के बारे में संकेत मिलता है। कोच रेयन टेन डोशेट ने उनके बारे में कहा कि वह अच्छी लय और गति के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने शीर्ष क्रम से अधिक रन बनाने की जरूरत पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने टीम के प्रदर्शन की बात भी और नियमित अंतराल पर विकेट खोने पर चिंता जताई।
उन्होंने कहा, इंग्लैंड के खिलाफ जब आप टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे हों, तो यह बात थोड़ी अजीब लग सकती है। लेकिन हमें लगता है कि सीरीज के ज्यादातर हिस्सों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कम अंतराल में बार-बार कई विकेट गंवाना जाहिर तौर पर दोनों हार की मुख्य वजह रही है।
इंग्लैंड के खिलाफ यदि करुण नायर को बाहर बैठाने का निर्णय किया जा ता है तो नंबर तीन पर भारत के पास अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन मौजूद हैं। साई सुदर्शन को लीड्स टेस्ट मैच में मौका मिला था और वह सिर्फ 0 और 30 रन बना सके थे, जबकि अभिमन्यु ईश्वरन को अभी डेब्यू का इंतजार है।