
India vs England
IND vs ENG: भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का इंग्लैंड की पारी के 38वें ओवर में एक ऐसा कैच पकड़ा है जिसे देखकर आपको विश्वास नहीं होगा। हालांकि इस मैच में बेन स्टोक्स 25 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट हुए। इससे पहले 18 रनों पर शार्दुल ठाकुर और 25 रनों पर जसप्रीत बुमराह बेन स्टोक्स का कैच छोड़ चुके थे। लेकिन 38वें ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने एक असंभव सा दिखने वाला कारनामा कर दिखाया। जसप्रीत बुमराह ने बेन स्टोक्स का एक ऐसा कैच लिया है जिसे देख कर आपको विश्वास नहीं होगा।
गौरतलब है कि तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन कह चुके थे कि इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन आक्रमक खेल दिखाएगी। उसी क्रम में जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स दिखे, उन्होंने छठे विकेट के लिए 66 रन जोड़कर इंग्लैंड को बढ़त दिलाने की कोशिश की, लेकिन ठाकुर के ओवर में तेजी से रन बनाने के चक्कर में बेन स्टोक्स कैच दे बैठे। हालांकि यह कैच मुश्किल था लेकिन फिर भी भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इसे आसानी से लपक लिया।
यह भी पढ़ें - इतने करोड़ के मालिक हैं Harbhajan Singh, घर की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
देखें वीडियो
खबर लिखे जाने तक तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 200 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय जॉनी बेयरस्टो 91 और सैम बिलिंग्स 7 रन बनाकर मौजूद हैं। तीसरे दिन भारत ने एकमात्र विकेट इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का लिया है। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत से 216 रनों से पीछे है।
यह भी पढ़ें - Happy Birthday Harbhajan Singh: भारत का पहला गेंदबाज जिसने टेस्ट क्रिकेट में चटकाई हैट्रिक
Updated on:
03 Jul 2022 05:51 pm
Published on:
03 Jul 2022 05:50 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
