karun nayar, India vs England Test Series: भारतीय क्रिकेटर करुण नायर ने आठ साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय टेस्ट टीम में वापसी कर ली है और अब वह इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं। नायर ने अपने जज्बे और संघर्ष की कहानी साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने हर दिन खुद को प्रेरित रखा और कभी उम्मीद नहीं छोड़ी।
बीसीसीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में करुण नायर ने भावुक अंदाज़ में कहा, "जब मैं सुबह उठता था, तो सबसे पहला ख्याल यही आता था – मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, मैं फिर से भारत के लिए खेलना चाहता हूं।"
नायर ने कहा कि भारतीय जर्सी पहनना और देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व और सम्मान की बात है। उन्होंने आगे कहा, "शायद यही सोच थी, जिसने मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी, भूख बनाए रखी, और रोज़ ट्रेनिंग के लिए प्रेरित किया। उस विश्वास को कभी नहीं खोया और अपने लक्ष्य पर हमेशा केंद्रित रहा।"
करुण नायर ने इस वापसी को "जीवन का फुल सर्कल" बताया। उन्होंने कहा, "जब मैंने पहली बार ड्रेसिंग रूम में टीम को देखा, तब मुझे असल में एहसास हुआ कि मैं फिर से टीम का हिस्सा हूं। ये वही इंग्लैंड है जहां मैं पिछली बार टीम से बाहर हुआ था, और अब यहीं वापसी कर रहा हूं। यह वाकई एक खास अहसास है।"
करुण नायर ने अपनी वापसी की नींव भारत 'ए' की ओर से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रखी है। कैंटरबरी में खेले गए अनौपचारिक टेस्ट में नायर ने शानदार दोहरा शतक लगाया, जिससे उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और टेस्ट टीम में वापसी का रास्ता खोला।
Published on:
20 Jun 2025 02:29 pm