बेन स्टोक्स ने इस टेस्ट सीरीज में कमाल कर दिखाया है। वे इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज में 300+ रन बनाने के साथ-साथ 15+ विकेट भी हासिल किए।
Ben Stokes, India vs England 4th Test: मैनचेस्टर में खेला गया भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया और 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब अपने नाम किया। स्टोक्स ने न केवल 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली, बल्कि छह विकेट भी चटकाए। इस सीरीज में उनके रिकॉर्ड्स ने क्रिकेट इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है।
बेन स्टोक्स ने इस टेस्ट सीरीज में कमाल कर दिखाया है। वे इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज में 300+ रन बनाने के साथ-साथ 15+ विकेट भी हासिल किए। चार मैचों की सात पारियों में स्टोक्स ने 43.42 की औसत से 304 रन बनाए है। गेंदबाजी में भी वे इस सीरीज के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिन्होंने आठ पारियों में 25.23 की औसत से 17 विकेट झटके।
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को पहली पारी में 358 रनों पर समेट दिया। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें स्टोक्स की 141 रनों की पारी अहम रही। इंग्लैंड को मजबूत बढ़त मिली, लेकिन भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए 425/4 का स्कोर बनाया और मैच ड्रॉ करवाने में सफल रहा।
इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच पांच विकेट से अपने नाम किया था, जिसके बाद टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए दूसरा टेस्ट 336 रन से जीत लिया। इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट को 22 रन से करीबी अंतर से अपने नाम किया, जबकि चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा है। अब टीम इंडिया के पास पांचवें टेस्ट को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने का मौका है। यह टेस्ट 31 जुलाई से लंदन में खेला जाना है।