क्रिकेट

एक या दो नहीं आखिरी टेस्ट में शुभमन गिल के पास ढेरों रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, गावस्कर, ब्रैडमैन और स्मिथ जैसे दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में अगर गिल 52 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं तो वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

3 min read
Jul 30, 2025
वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक। (Photo Credit -BCCI)

Shubman Gill, India vs England 5th Test: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोल रहा है। गिल इस सीरीज के पहले चार मैचों में चार शतक लगा चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है। गिल अब तक इस सीरीज में चार मैचों की आठ पारियों में 90.25 की औसत से 722 रन बना चुके हैं। ऐसे में आखिरी टेस्ट में उनके पास महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर, स्टीव स्मिथ, एलेस्टेयर कुक और ब्रायन लारा जैसे दिग्गजों के कई रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है।

इस सीरीज का आखिरी मुक़ाबला 31 जुलाई से लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच में अगर गिल 52 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं तो वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा वे किसी एक सीरीज में भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन और साल 2000 से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेंगे।

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

किसी भी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने 1970-71 में अपने डेब्यू सीरीज में वेस्ट इंडीज के खिलाफ चार मैचों में 774 रन बनाए थे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी गावस्कर ही हैं। उन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के ही खिलाफ 732 रन बनाए थे। गिल इस सीरीज में 722 रन बना चुके हैं। ऐसे में अगर वे 52 रन और बना लेते हैं तो यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

एक टेस्ट सीरीज में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 974 रन बनाए थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए गिल को आखिरी मैच में 253 रन बनाने होंगे, जो कि बेहद मुश्किल है। हालांकि गिल इसी सीरीज में एजबेस्टन टेस्ट में 430 रन चुके हैं।

बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक

गिल के पास बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक के मामले में भी ब्रैडमैन और गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका है। तीनों के चार-चार शतक हैं। ऐसे में आखिरी टेस्ट में एक शतक लगाते ही गिल इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे। ब्रैडमैन ने 1947/48 में भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में और गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में चार-चार शतक लगाए थे।

टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज में सर्वाधिक रन

गिल बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। यहां भी सर ब्रैडमैन टॉप पर हैं। ब्रैडमैन ने 1936/37 में इंग्लैंड के खिलाफ घर में 810 रन बनाए थे। गिल के नाम फिलहाल 722 रन हैं। अगर गिल आखिरी टेस्ट में 89 रन बनाते हैं तो वह महान ब्रैडमैन के 88 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

खिलाड़ीरन10050साल
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)9744-1930
वाल्टर हैमंड (इंग्लैंड)9054-1928/29
मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)839251989
नील हार्वे (ऑस्ट्रेलिया)834431952/53
विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज)829321976
क्लाइड वॉलकॉट (वेस्टइंडीज)827521955
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)824331957/58
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)810311936/37
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)8064-1931/32
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)798221993/94
एवर्टन वीक्स (वेस्टइंडीज)779421948/49
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)774332019
सुनील गावस्कर (भारत)774431970/71
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)769422014/15
एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड)766322010/11
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)765331995
मुदस्सर नजर (पाकिस्तान)761411982/83
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)758211934
डेनिस कॉम्पटन (इंग्लैंड)753421947
ग्राहम गूच (इंग्लैंड)752321990
जो रूट (इंग्लैंड)737412021-22
हर्बर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड)734421924/25
सुनील गावस्कर (भारत)732411978/79
डेविड गॉवर (इंग्लैंड)732311985
जॉर्ज फॉकनर (द. अफ्रीका)732251910/11
गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)722321966
शुभमन गिल (भारत)722402025

एक टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सर्वाधिक शतक

शुभमन गिल ने एक टेस्ट सीरीज में चार शतक लगाकर सुनील गावस्कर और विराट कोहली की बराबरी की है, जो भारत की ओर से किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड है। गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 1978/79 में घरेलू टेस्ट सीरीज में यह कारनामा किया था, जबकि कोहली ने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार शतक बनाए थे। अगर गिल आखिरी टेस्ट में एक और शतक लगाते हैं, तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

भारतीय कप्तान द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

किसी एक टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सुनील गावस्कर के नाम है। गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे। गिल के पास गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका है और इसके लिए उन्हें 11 रन बनाने हैं। गिल के पास महान कप्तान बल्लेबाज के रूप में अपनी पहचान बनाने का मौका है।

Also Read
View All

अगली खबर