क्रिकेट

IND vs ENG: रोहित शर्मा का ये रिकॉर्ड देख इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के छूट जाएंगे पसीने

रोहित एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इस साल 28 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। जिनमें से 21 में जीत हासिल की है। वहीं 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

2 min read

Rohit sharma record T20 world cup 2022: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 10 नवम्बर को एडीलेड ओवल में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। वहीं, बुधवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। भारत ने इस टूर्नामेंट में अबतक शानदार प्रदर्शन किया है। इस वर्ल्ड कप में कप्तान रोहित शर्मा ने भले ही बल्ले से रन न बनाए हो लेकिन बतौर कप्तान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया हैं। सुपर 12 के आखिरी मुक़ाबले में जिम्बाब्वे को हराकर रोहित ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है। एक ऐसा रिकॉर्ड जो इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के पसीने छुड़वा सकता है।

रोहित एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने इस साल 28 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। जिनमें से 21 में जीत हासिल की है। वहीं 7 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मामले में रोहित ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया। बाबर ने पिछले साल यानी 2021 में 29 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की और इसमें से 20 मैचों में पाक टीम ने जीत हासिल की। छह मैच पाकिस्तान ने गंवाए और तीन मैच बेनतीजे रहे।

भारत की बात करें तो टीम ने इस साल अबतक 37 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें 27 में जीत और 9 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इस मामले में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड है। न्यूजीलैंड ने इस साल 19 टी20 मुक़ाबले खेले हैं। जिनमें से 15 में जीत और 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इंग्लैंड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड ने 25 मैचों में 13 में जीत हासिल की है। वहीं 11 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

भारतीय टीम इस साल रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाना चाहेगी। भारत ने पिछली बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। वहीं, 2013 के बाद से भारतीय टीम कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। पिछली बार टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। फाइनल 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान का सामना हो सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर