यशस्वी ने अब तक अपने टेस्ट करियर की 39 पारियों में 1990 रन बना लिए हैं, और अगर वह 10 रन और जोड़ लेते, तो वह भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते।
Yashasvi Jaiswal, India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरा मुक़ाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले के पहले दिन भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। जायसवाल ने 87 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन वे अपने शतक से चूक गए। इसी के साथ वे एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने से महज 10 रन दूर रह गए।
यशस्वी ने अब तक अपने टेस्ट करियर की 39 पारियों में 1990 रन बना लिए हैं, और अगर वह 10 रन और जोड़ लेते, तो वह भारत के लिए सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाते। इस उपलब्धि के साथ वह दिग्गज बल्लेबाजों राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ देते, जिन्होंने 40 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था।
राहुल द्रविड़ ने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में और वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 40 पारियों में 2000 टेस्ट रन पूरे किए थे। यशस्वी के पास इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका था, लेकिन उनकी 87 रन की पारी ने उन्हें इस रिकॉर्ड से थोड़ा दूर रखा। फिर भी, केवल 39 पारियों में 1990 रन बनाना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है, जो इस युवा बल्लेबाज की प्रतिभा और निरंतरता को दर्शाता है।
राहुल द्रविड़ – 40 पारियां (न्यूज़ीलैंड, हैमिल्टन, 1999)
वीरेंद्र सहवाग 40 पारियां (ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई, 2001)
विजय हज़ारे– 43 पारियां (वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1953)
गौतम गंभीर – 43 पारियां (न्यूज़ीलैंड, नेपियर, 2009)
सुनील गावस्कर– 44 पारियां (वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1976)
एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो यशस्वी की शानदार पारी के बाद भारत ने कप्तान शुभमन गिल के शतक की मदद से पहले दिन का खेल खत्म होने तक 85 ओवर में पांच विकेट पर 310 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया है। गिल 216 गेंदों पर नाबाद 114 रन की पारी खेलकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं। उनका साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा दे रहे हैं, जडेजा ने नाबाद 41 रन बनाए हैं।