17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA 4th T20: घने कोहरे की वजह से तीसरी बार टला चौथे टी20 का टॉस, अब इतने बजे शुरू होगा मैच, चोटिल गिल की जगह संजू की होगी एंट्री?

IND vs SA: टीम इंडिया की नजरें चौथे टी20 मुकाबले को जीत सीरीज पर कब्जा जमान पर होंगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका इस मुक़ाबले को जीत सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। फिलहाल भारत 2-1 से आगे चल रहा है।

1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Dec 17, 2025

India vs South Africa 4th T20

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी20 लखनऊ में खेला जा रहा है (Photo - EspnCricInfo)

India vs South Africa, 4th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुक़ाबला खेला जा रहा है। लखनऊ के भारत रत्ना श्री अटल बिहारी बाजपई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के टॉस में घने कोहरे के चलते देरी हो रही है।

घने कोहरे के चलते टॉस में हो रही देरी

अंपायर तीन निरीक्षण कर चुके हैं और अबतक टॉस नहीं हो पाया है। पहला निरीक्षण शाम 6:50 बजे किया गया था, लेकिन कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम होने से टॉस टाल दिया गया। इसके बाद अगला निरीक्षण शाम 7:30 बजे हुआ। हालात में कोई सुधार नहीं होने की वजह से टॉस फिर से टाल दिया गया है और अब इंस्पेक्शन 8 बजे फिर से किया जाएगा।

दक्षिण अफ्रीका के सभी खिलाड़ी जो पहले आउटफील्ड पर प्रैक्टिस कर रहे थे, वे ड्रेसिंग रूम में लौट आए हैं। कोहरे की मोटी चादर के चलते मैदान पर सफेद गेंद को देखना मुश्किल हो रहा है, जिससे हवाई शॉट्स पर फील्डर्स को खतरा हो सकता है। पिछले निरीक्षण के दौरान अंपायरों को भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर से चर्चा करते भी देखा गया।

क्या संजू सैमसन को मिलेगा मौका?

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को पैर में लगी चोट के कारण चौथे और सीरीज के पांचवें टी-20 मैच के लिए आराम दिया जा सकता है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल के पैर में चोट लगी है और वह आज मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिल सकता है।

टीम इंडिया की नजरें इस मुकाबले को जीत सीरीज पर कब्जा जमान पर होंगी। वहीं दक्षिण अफ्रीका इस मुक़ाबले को जीत सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। फिलहाल भारत 2-1 से आगे चल रहा है।