
Virat Kohli and Scott Edwards
टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) 2022 का बिगुल 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में बज चुका है। 22 अक्टूबर से इसके सुपर-12 स्टेज की शुरुआत भी हो चुकी है। 23 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में भारत (India) ने अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (Pakistan) को आखिरी ओवर तक चले मैच में हराकर एक बार फिर एक रोमांचक जीत हासिल की। भारतीय टीम का अगला मैच कल यानि की 27 अक्टूबर को नीदरलैंड (Netherlands) से होगा। इस मैच से एक दिन पहले ही डच (Dutch) कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में एक बयान दिया है।
क्या कहा एडवर्ड्स ने?
भारत बनाम नीदरलैंड मैच से एक दिन पहले डच/नीदरलैंड टीम के कप्तान ने एक मीडिया कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए एडवर्ड्स ने कहा, "ज़्यादा लोग हमसे जीतने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं। ऐसे में हमारी टीम पर कोई दबाव नहीं है। हमारे ब्रांड के क्रिकेट का मतलब है अपनी क्षमता के अनुरूप बेस्ट परफॉर्म करना और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना। अगर यह पर्याप्त है, तो अच्छी बात है। अगर यह पर्याप्त नहीं है, तो इसमें कुछ नहीं किया जा सकता।"
विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी के बारे में बात करते हुए एडवर्ड्स ने कहा, "कोहली ने जो उस दिन किया, वह अविश्वस्नीय था। मैं उम्मीद करता हूँ कि वह हमारे खिलाफ उस प्रदर्शन को न दोहराए।"
वहीँ भारतीय टीम के खिलाफ खेलने को लेकर भी एडवर्ड्स उत्साहित दिखे। उन्होंने इस बारे में कहा, "यह बहुत ही बड़ी बात है। आप हमेशा ही वर्ल्ड कप खेलने का सपना देखते हो और दुनिया की बेस्ट टीमों में से एक के खिलाफ खेलना कमाल की बात है।"
Updated on:
27 Oct 2022 08:03 am
Published on:
26 Oct 2022 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
