
कप्तान धवन दूसरे वनडे में करेंगे कई बड़े बदलाव, इस धाकड़ खिलाड़ी की होगी एंट्री।
India vs New Zealand Odi Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया है। मैच के दौरान भारतीय टीम की तरफ से तीन अर्धशतक लगे, लेकिन भारत का गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर नजर आया। दूसरे वनडे मैच में शिखर धवन अपनी कमियों को दूर कर सीरीज में वापसी करना चाहेंगे। ऐसे में भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहले मैच में एक धाकड़ ऑलराउंडर को खेलने को मौका नहीं मिल सका है, जिसका न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन रहा है। ये खिलाड़ी अगले मैच में खेलता दिखाई दे सकता है।
भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने वाले धाकड़ ऑलराउंडर दीपक हुड्डा को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया था। दीपक हुड्डा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ शानदार गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। दीपक हुड्डा मिडिल ओवर्स में काफी असरकारक साबित होते रहे हैं। हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में भी हुड्डा ने अपनी जानदार गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को मैच भी जिताया था। दीपक हुड्डा टीम इंडिया स्क्वॉयड में तो शामिल हैं, लेकिन पहले मुकाबले में उन्हें तरजीह नहीं दी गई थी।
महज 2.5 ओवर में चटकाए थे न्यूजीलैंड के 4 विकेट
बता दें कि दूसरे टी20 मैच में दीपक हुड्डा को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उन्हें आखिरी ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका दिया गया था, लेकिन वह खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ वह बल्ले के साथ गेंदबाजी में धमाल मचा चुके हैं। दीपक हुड्डा ने 2.5 ओवर गेंदबाजी की थी और न्यूजीलैंड के 4 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उन्होंने महज 10 रन ही दिए थे।
यह भी पढ़े - रमीज राजा ने दी धमकी, कहा- भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आई तो...
दीपक हुड्डा ने खेले 15 टी20 और 8 वनडे
दीपक हुड्डा ने भारतीय टीम इंडिया के लिए कुल 15 टी20 और 8 वनडे मैच ही खेले हैं। दीपक हुड्डा ने जहां 15 टी20 मुकाबलों में 33.56 की औसत से 302 रन के साथ 5 विकेट लिए हैं। वहीं, 8 वनडे मुकाबलों में वह 141 रन के साथ 3 विकेट ले चुके हैं।
यह भी पढ़े - मलिक संग तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने शेयर किया एक और पोस्ट
Published on:
26 Nov 2022 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
