5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup 2022: ऋषभ पंत से मिले शाहीन अफरीदी, बोले- एक हाथ से छक्के लगाऊंगा, मिला यह जवाब

Asia cup 2022: प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने शाहीन आफरीदी से मुलाकात की और उनहा हालचाल जाना। चोट के चलते आफरीदी पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। इसके बावजूद वह पाकिस्तानी टीम के साथ यूएई के दौरे पर गए हैं।  

2 min read
Google source verification
pant_shaheen.png

India vs Pakistan Rishabh Pant met Shaheen Afridi: एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त से होने जा रहा है। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को करेगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच गई हैं। भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी दुबई में प्रैक्टिस रहे हैं।

पाकिस्तान के साथ उनके स्टार बल्लेबाज शाहीन अफरीदी भी हैं। अफरीदी चोटिल हैं और एशिया कप नहीं खेलेंगे। आफरीदी यूएई की यात्रा पर पाकिस्तान टीम के साथ गए हैं। आफरीदी पूरे टूर्नामेंट के दौरान टीम के फीजियो की निगरानी में रहेंगे और उनकी रिकवरी पर मेडिकल टीम की पैनी नजर रहने वाली है। ऐसे में प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनसेविराट कोहली, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत और केएल राहुल ने मुलाक़ात की। भारतीय खिलाड़ी और शाहीन अफरीदी की मुलाक़ात का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- Asia Cup 2022: दसुन शनाका की कप्तानी में उतरेगी श्रीलंका, क्या छठी बार बनेगा चैम्पियन


वीडियो में चोटिल शाहीन शाह अफरीदी प्रैक्टिस ग्राउंड के बाहर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। तभी वहां से भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी गुजरते हैं। पहले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल उनसे मिलने वहां आते हैं। चहल उनका हालचाल पूछते हैं और उन्हें गले लगा लेते है। इसके बाद विराट कोहली, पंत और राहुल भी अफरीदी का हाल चाल जानने के लिए उसके पास आते हैं।

इस दौरान अफरीदी पंत से कहते हैं, 'यार मैं सोच रहा हूं बल्लेबाजी करना शुरू कर दूं। खड़े - खड़े सिक्स मारू।' इसपर पंत ने कहा, 'उसमें ज्यादा एफर्ट लगेगा। तेज गेंदबाज हो तो आपको एफर्ट तो लगाना पड़ेगा सर।' इसके बाद अफरीदी ने कहा, 'मैच तो नहीं खेल पाऊंगा लेकिन आऊंगा देखने।'

यह भी पढ़ें- स्टुअर्ट ब्रॉड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 800 विकेट, ऐसा करने वाले 8वे गेंदबाज

इससे पहले ने अफरीदी से पूछा उन्हें चोट कैसे लगी, तो अफरीदी ने कहा, 'पिछले महीने गाले में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में फील्डिंग कर रहा था। तब दाहिने घुटने में चोट लग गई। यह चोट अब तक ठीक नहीं हुई है। बता दें मेडिकल टीम ने शाहीन को 4 से 6 सप्ताह के आराम की सलाह दी है।