
India vs South Africa
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला त्रिवेंद्रपुरम में खेला जा रहा है। विराट कोहली ने इस मैच में अपने टी-20 करियर की बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने करिय की 100वीं इनिंग खेली। हालांकि वो अपनी 100वीं इनिंग में 3 ही रन बना पाए। टी-20 में उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार रहा है। कई रिकॉर्ड वो अपने नाम कर चुके हैं। कुछ समय पहले ही अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर उन्होंने अपने टी-20 करियर का पहला शतक लगाया था। मौजूदा दौर के सबसे बड़े क्रिकेटर कोहली माने जाते हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में विराट कोहली और रॉस टेलर ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। विराट के आंकड़े भी बहुत ही शानदार रहे हैं।
कोहली के टी-20 में जबरदस्त आंकड़े
साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली अपना 108वां मैच खेल रहे हैं और ये उनकी 100वीं इनिंग है। विराट अभी तक 3600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। 1 शतक और 33 अर्धशतक वो जड़ चुके हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज भी विराट कोहली है। सबसे बड़ी बात है कि विराट कोहली का औसत 50.86 का है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो इस अंदाज में रन बनाते हैं। इसके अलावा विराट अपने टी-20 करियर में अभी तक 300 से ज्यादा चौके और 100 से ज्यादा सिक्स लगा चुके हैं। विराट टीम इंडिया के लिए 102 टेस्ट और 262 मैच भी खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- IND vs SA 1st T20: टीम इंडिया के गेंदबाजों का कहर
पहले टी-20 में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।
साउथ अफ्रीकाः टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), राइली रूसो, डेविड मिलर, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पर्नेल, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी, केशव महाराज।
Published on:
28 Sept 2022 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
