5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद केएल राहुल का चौंकाने वाला बयान

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मेंं केएल राहुल को 28 गेंदों पर 57 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया। हालांकि ये अवॉर्ड पाने के बाद राहुल ने कहा कि मैं हैरान हूं कि मुझे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
सूर्यकुमार यादव- केएल राहुल

सूर्यकुमार यादव- केएल राहुल

भारत ने दूसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को 16 रनों से हराया। इस मुकाबले में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा और राहुल ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने आतिशी पारी खेली। भारत जब ये मैच जीता तब सभी को लगा था कि मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड सूर्यकुमार यादव को मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। केएल राहुल को मैन ऑफ दे मैच मिला और वो खुद इस बात से हैरान थे। उन्होंने कहा कि मैं ये सुनकर चौंक गया हूं। सोशल मीडिया पर भी फैंस इस बात से नाराज हुए थे। राहुल ने भी अर्धशतक लगाया था लेकिन सूर्या की पारी बहुत शानदार रही थी।

केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान

भारत ने इस मैच में 3 विकेट खोकर 237 रन बनाए। पहले लगा था कि 190 के आसपास स्कोर जाएगा। केएल राहुल को 28 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 22 गेंदों पर 5 सिक्स और इतने ही चौकों की मदद से 61 रनों की तूफानी पारी खेली थी। सूर्या रन आउट हो गए थे वरना वो और रन बनाते। ये बात ध्यान देने वाली है कि सूर्या की इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम इतना बड़ा स्कोर बना पाई।

केएल राहुल ने मैच के बाद कहा, मैं हैरान हूं कि मुझे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल रहा है। सूर्या को ये मिलना चाहिए था। उसने ही गेम बदला था। राहुल भी मैन ऑफ दे मैच का अवॉर्ड पाने के बाद बहुत हैरान थे। राहुल ने शुरूआत अच्छी दी शायद इस वजह से उन्हे मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें- T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज



राहुल ने की दिनेश कार्तिक की तारीफ

केएल राहुल ये भी कहा, मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के बाद मैंने महसूस किया कि ये मुश्किल है। डीके को हमेशा बहुत अधिक गेंदों का सामना नहीं करना पड़ता है और वह असाधारण थे। जब मैं विकेट के दोनों तरफ खेलता हूं तो मुझे पता होता है कि मेरा संतुलन अच्छा है। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में ये समझना महत्वपूर्ण है कि मैच के दिन में क्या जरूरी है। मैंने ये ही किया और आगे भी करता रहूंगा। हमने पहले ही बात कर ली थी कि इस पिच पर टिक कर खेलना है। हमने सोचा था कि 180-185 अच्छा लक्ष्य होगा लेकिन खेल ने हमें चौंका दिया।

यह भी पढ़ें- भारत के लिए T20 में तेज अर्धशतक लगाने वाले 3 खिलाड़ी