
IND vs SA 2nd T20i Weather Report: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 10 नवंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका को पहले मुकाबले में बुरी तरह से हराने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से खबर आ रही है कि इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। मैच से पहले आपको बताते हैं मैच के दौरान सेंट जॉर्ज पार्क केबरा में बारिश की कितनी संभावना है?
सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारतीय टी20 क्रिकेट टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इस कैलेंडर ईयर में अभी तक भारत ने कुल 22 मुकाबले खेले हैं और उनमें से 21 में जीत दर्ज की है। इस साल भारत सिर्फ एक टी20 मैच हारा है और वह भी जिम्बाब्वे के खिलाफ। भारत ने डरबन में पहले T20 में संजू सैमसन के शानदार शतक की बदौलत 61 रनों की शानदार जीत हासिल की थी। उम्मीद है कि इस मुकाबले में अन्य प्रमुख बल्लेबाज भी अपना योगदान देंगे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है। एक्यूवेदर के अनुसार, मैच शुरू होने के बाद स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे (भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे) ज्यादा बारिश की उम्मीद है। इसके चलते मैच में रुकावट आ सकती है। संभावना है कि बारिश के चलते मैच के ओवर कम कर दिए जाएं या फिर मैच पूरी तरह से धुल जाए।
7.30 बजे - 49%
8.30 बजे - 49%
9.30 बजे - 63%
10.30 बजे - 63%
11.30 बजे - 40%
Published on:
10 Nov 2024 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
