7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान, ख्‍वाजा संग ओपनिंग करेगा ये अनकैप्ड खिलाड़ी

IND vs AUS: भारत के खिलाफ पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के पर्थ में खेले जाने वाले पहले मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टेस्‍ट टीम में पहली बार अनकैप्‍ड नाथन मैकस्वीनी के साथ जोश इंग्लिस को जगह दी गई है।

2 min read
Google source verification
IND vs AUS

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पांच टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए 22 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्‍ट के लिए दो अनकैप्ड खिलाड़ियों नाथन मैकस्वीनी और जोश इंग्लिस को टेस्‍ट टीम शामिल किया है। वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही महत्‍वपूर्ण है। अब देखना होगा कि इस सीरीज में मेजबान बाजी मारते हैं या फिर मेहमान टीम जीत हासिल करती है।

नाथन मैकस्वीनी ने ओपनिंग स्पॉट हासिल किया

भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के हालिया दौरे के दौरान प्रभावित करने वाले नाथन मैकस्वीनी संभवत: उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं। उनके चयन का ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी सपोर्ट किया है। पोंटिंग ने आईसीसी के एक रिव्यू एपिसोड में मैकस्वीनी की तकनीक और स्वभाव की प्रशंसा की थी।

ये बोले- चीफ सेलेक्‍टर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने मैकस्वीनी की तत्परता पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि नाथन ने उन गुणों का प्रदर्शन किया है, जो हमें विश्वास दिलाता है कि हम उसे टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी तरह से तैयार करेंगे। इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में उसका हालिया रिकॉर्ड भी मजबूत है।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले के बाद ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी का ये इवेंट किया रद्द

जोश की आश्चर्यजनक एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल क्रिकेट में स्टार जोश इंग्लिस को टीम में आश्चर्यजनक रूप से एंट्री दी गई है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और तेज तर्रार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाने वाले जोश शेफील्ड शील्ड में भी असाधारण फॉर्म में रहे हैं। इसी वजह से उनका चयन किया गया है। टेस्ट क्रिकेट में अनकैप्ड होने के बावजूद वह सभी फॉर्मेट में अपने अनुभव से ऑस्ट्रेलिया की बेंच स्ट्रेंथ को गहराई देते हैं।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।