
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ बहुप्रतीक्षित पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए 22 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट के लिए दो अनकैप्ड खिलाड़ियों नाथन मैकस्वीनी और जोश इंग्लिस को टेस्ट टीम शामिल किया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए ये सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण है। अब देखना होगा कि इस सीरीज में मेजबान बाजी मारते हैं या फिर मेहमान टीम जीत हासिल करती है।
भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के हालिया दौरे के दौरान प्रभावित करने वाले नाथन मैकस्वीनी संभवत: उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करने के लिए तैयार हैं। उनके चयन का ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने भी सपोर्ट किया है। पोंटिंग ने आईसीसी के एक रिव्यू एपिसोड में मैकस्वीनी की तकनीक और स्वभाव की प्रशंसा की थी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने मैकस्वीनी की तत्परता पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि नाथन ने उन गुणों का प्रदर्शन किया है, जो हमें विश्वास दिलाता है कि हम उसे टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छी तरह से तैयार करेंगे। इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में उसका हालिया रिकॉर्ड भी मजबूत है।
ऑस्ट्रेलिया के व्हाइट-बॉल क्रिकेट में स्टार जोश इंग्लिस को टीम में आश्चर्यजनक रूप से एंट्री दी गई है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा और तेज तर्रार विकेटकीपिंग के लिए जाने जाने वाले जोश शेफील्ड शील्ड में भी असाधारण फॉर्म में रहे हैं। इसी वजह से उनका चयन किया गया है। टेस्ट क्रिकेट में अनकैप्ड होने के बावजूद वह सभी फॉर्मेट में अपने अनुभव से ऑस्ट्रेलिया की बेंच स्ट्रेंथ को गहराई देते हैं।
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।
Updated on:
10 Nov 2024 11:33 am
Published on:
10 Nov 2024 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
