
IND VS SA
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। पहला मुकाबला भारत ने 8 विकेट से जीता और दूसरे मुकाबले में 16 रन से जीत हासिल की। दोनों गेम्स में पिच के हिसाब से गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया। हालांकि डेथ ओवर्स में गेंदबाजी अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। बल्लेबाज में केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाई। पहले और दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन एक ही थी। अब भारत ने सीरीज जीत ली है और तीसरे टी20 में बेंच पर बैठे कुछ खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। दूसरा मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस बात के संकेत दे दिए थे। इन दो खिलाड़ियों को तीसरे टी-20 में बाहर बैठाया जा सकता है।
1) सूर्यकुमार यादव
सूर्या इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। दूसरे मैच में जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि सूर्या को अब वो 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही देखना चाहेंगे। इसका मतलब साफ था कि सूर्या को तीसरे टी-20 में आराम दिया जाएगा। सूर्या ने दोनों टी-20 मैचों में अर्धशतक जमाया। वो लगातार मैच भी खेल रहे हैं। 16 अक्टूबर से टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के वॉर्म अप मैच शुरू हो जाएंगे। इस लिहाज से भी सूर्या को आराम दिया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव ने दूसरे टी-20 में अपने बल्ले से तूफानी पारी खेलते हुए 22 गेंदों में 5 चौके और 5 सिक्स की मदद से 61 रन की पारी खेली। तीसरे टी-20 में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद केएल राहुल का चौंकाने वाला बयान
2) आर अश्विन
अश्विन दोनों टी-20 मैचों की प्लेइंग इलेवन में खेले थे। दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। एक भी विकेट वो हासिल नहीं कर पाए। अनुभवी होन के बाद भी वो पिच का ज्यादा फायदा नहीं उठा पाए। तीसरे टी-20 में उनकी जगह युजवेंद्र चहल को खिलाया जा सकता है। अश्विन और चहल दोनों टी-20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा है। ऐसे में चहल को मौका देना भी सही रहेगा। वैसे उम्मीद के मुताबिक वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में अश्विन से ज्यादा चहल को वरीयता दी जाएगी। चहल का फॉर्म भी अभी तक खराब रहा है। तीसरे टी-20 में वो कुछ विकेट लेकर अपना आत्मविश्वास वापस लाना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें- T20 क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले 3 बल्लेबाज
Published on:
03 Oct 2022 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
