5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs SA: बारिश की वजह से भारत का 11 साल का सपना हुआ चकनाचूर, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवां मुकाबला रहा बेनतीजा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का पांचवां मुकाबला बेनतीजा रहा, बारिश की वजह से यह मैच किसी नतीजे पर नहीं निकला और पांच मैचों की T20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई

2 min read
Google source verification
Ind vs sa 5th t20 match result

Ind vs sa 5th t20 match result

IND vs SA 5th T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवा मैच बारिश की वजह से बेनतीजा (NO Result) रहा। पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। इस वर्षा बाधित मैच में भारत की 11 साल की तपस्या भी भंग कर दी। इस सीरीज में भारत के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में 11 साल बाद सीरीज जीतने का सुनहरा मौका था लेकिन यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। आपको बता देंगे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले दो मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जब के तीसरे और चौथे मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी

बारिश की भेंट चढ़ा मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांचवा T20 मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है और यह मैच बेनतीजा रहा। यह पांच मैचों की सीरीज का डिसाइडर मुकाबला था, जो भी टीम इस मैच को जीत थी वह सीरीज पर कब्जा करती, लेकिन बारिश ने मैच के रोमांच में खलल डाल दी और भारत का साउथ अफ्रीका को अपने घर पर हराने का सपना अधूरा रह गया।

यह भी पढ़ें - IND vs SA: डेविड मिलर ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका की तरफ से 100 T20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऋषभ पंत ने लगातार पांचवां टॉस हारा। बता दें कि बारिश के कारण मैच शुरू होने में 50 मिनट की देरी हुई थी। 7 बजकर 50 मिनट पर पहली गेंद फेंकी गई, लेकिन इसके बाद 3.3 ओवर के बाद बारिश दोबारा आ गई। इसके बाद मैच रेफरी ने मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया। भारत ने 3.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 28 रन बनाए, ईशान किशन 15 और ऋतुराज गायकवाड 10 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थ। जब खेल रुका तब श्रेयस अय्यर 0 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे

यह भी पढ़ें - भारत के वो 3 विस्फोटक बल्लेबाज, जिन्होंने मैच की एक पारी में लिए 5 विकेट