
India beats South Africa to win ODI series
भारत (India) ने 3 मैचों की वनडे (ODI) सीरीज़ के तीसरे और निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को हराते हुए 2-1 से सीरीज़ अपने नाम कर ली है। एकतरफा मुकाबले में जीतते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका के इस भारत दौरे में सीरीज़ जीतने की उम्मीदों को भी धूमिल कर दिया। इससे पहले इसी दौरे में भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज़ में भी 2-1 से जीत दर्ज की थी।
भारतीय गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन
शिखर धवन की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाए और 27.1 ओवर में 99 रन पर ही उनकी पूरी टीम ढेर हो गई। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज़ अहमद तीनों ने 2-2 विकेट झटके।
एकतरफा जीत
100 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही 105 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने सबसे ज़्यादा 49 रन बनाए। 19वें ओवर की पहली गेंद पर श्रेयस अय्यर ने सिक्स लगाकर टीम को जीत दिलाई।
Updated on:
11 Oct 2022 06:41 pm
Published on:
11 Oct 2022 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
