7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND VS SRL: आखिरी बाजी में जीत के साथ दौरे का अंत करना चाहेगी टीम इंडिया

भारत दौरे के आखिरी मैच को जीत कर 9-0 का रिकॉर्ड दर्ज करने उतरेगी। 

2 min read
Google source verification
ind vs srl

नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। आखिरी बाजी को अपने नाम करते हुए भारत दौरे का शानदार अंत करना चाहेगा। जबकि दूसरी ओर श्रीलंका की टीम को अपने घरेलु दर्शकों के सामने खुद को साबित करने का यह अंतिम अवसर है। इस कारण श्रीलंका की टीम मुकाबले को जीतने की हरसभंव कोशिश करेगी। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दौरे का एक मात्र टी-20 मैच आज शाम सात बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की ओर से मुकाबले में नए चेहरों को शामिल करने की बात की जा रही है। दूसरी ओर श्रीलंका की टीम ने इस मैच के लिए अपनी टीम में 6 बदलाव किए है।

बारिश डाल सकती है खलल
इस आखिरी मुकाबले में बारिश खलल सकती है। बताया जा रहा है कि मैच से एक दिन पहले मंगलवार को दिन भर बारिश होती रही। बारिश की वजह से दोनों टीमों के खिलाड़ी अभ्यास भी नहीं कर सके। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में यह मुमकिन है कि इकलौते टी-20 मैच में एक भी गेंद फेंकी ना जा सके।

पहला दौरा है ऐसा
यह भारतीय टीम का पहला ऐसा दौरा है, जहां टीम ने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया है। टीम इंडिया ने पहले श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। उसके बाद वनडे सीरीज में भी उनका 5-0 से सूपड़ा साफ कर दिया। अब टीम इंडिया की निगाहें इस इकलौते टी-20 मैच को भी जीतने की होगी। यदि भारतीय टीम ऐसा करने में सफल होती है तो वह ऑस्ट्रेलिया की टीम की बराबरी कर लेगी।

टीम इंडिया है शानदार फार्म में
टीम इंडिया शानदार फार्म में है। टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी है। सबसे बड़ी बात टीम अपने आप को हर परिस्थिति में डालने में सफल रही है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धौनी, केदार जाधव और हार्दिक पंड्या शानदार फार्म में हैं। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल भी टीम के लिए अच्छा योगदान देने में सक्षम हैं।

गेंदबाजी में टीम इंडिया है मजबूत
जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल, कुलदीप यादव सभी भारतीय गेंदबाजों ने अब तक बेजोड़ प्रदर्शन किया है। जसप्रीत ने वनडे सीरीज में 15 विकेट लिए हैं, जो एक तेज गेंदबाज द्वारा किसी भी 5 मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

टीम में बदलाव सभंव
भारतीय टीम में इस मैच में बदलाव सभंव है। कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं। मिडल आर्डर की जिम्मेदारी केएल राहुल और मनीष पांडे को मिल सकती है। वहीं लोअर आर्डर में एमएस धोनी और हार्दिक पंड्या है ही।

टी-20 में भारत का अच्छा रिकॉर्ड
भारत ने अब तक श्रीलंका के खिलाफ 10 टी-20 मैच खेले है। जिसमें टीम इंडिया को 6 मैचों में जीत मिली है। श्रीलंकाई टीम चार मुकाबलों में जीती है। श्रीलंका के कप्तान उपुल थरंगा पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे।

संभावित टीम
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार।

श्रीलंका : उपुल थंरगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), दिलशान मुनावीरा, दासुन शनका, मिलिंदा सिरिवर्धना, वानिडु हसरंगा, अकिला धनंजय, सीकुगे प्रसन्ना, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा।