नई दिल्लीPublished: Jul 11, 2023 10:52:38 am
Siddharth Rai
वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 24 साल में भारत का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। साल 2000 से लेकर अब तक टीम इंडिया ने कैरिबियाई जमीन पर पांच टेस्ट सीरीज खेली हैं। इसमें से चार सीरीज में भारत ने जीत हासिल की है। यह चारों सीरीज भारत ने लगातार जीती हैं।
India Vs West Test Series: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेले जाने वाले इस मैच से दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2023-25 साइकिल की शुरुआत करेंगी। करेबियाई धरती पर भारत का बहुत जोरदार रिकॉर्ड है। ऐसे में भारत एक बार फिर नई डबल्यूटीसी की शुरुआत धमाके के साथ करना चाहेगा।