IND vs WI 1st ODI : टीम इंडिया वेस्‍टइंटीज के खिलाफ आज 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। आइये मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की प्‍लेइंग इलेवन क्‍या हो सकती है और इस मुकाबले का लाइव प्रसारण और लाइव स्‍ट्रीमिंग कहां फ्री देख सकते हैं?
IND vs WI 1st ODI : टीम इंडिया वेस्टइंटीज के खिलाफ आज 27 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से भारत के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही इस सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 7 बजे से बारबाडोस में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम की नजर अब वनडे सीरीज पर है। आइये मैच से पहले जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है और इस मुकाबले का लाइव प्रसारण और लाइव स्ट्रीमिंग कहां फ्री देख सकते हैं?
बता दें कि करीब दो दशत से भारतीय टीम का वनडे में भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार रेकॉर्ड रहा है। टीम इंडिया पिछले 17 साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारी है। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 12 सीरीज खेली गई और सभी भारतीय टीम ने अपने नाम की हैं। ऐसे में कैरेबियाई टीम के लिए टीम इंडिया को चुनौती देना काफी मुश्किल होगा।
यहां बिलकुल फ्री देख सकते हैं लाइव मैच
भारत और वेस्टइंडीज के शुरू होने जा रही वनडे सीरीज के सभी मैचों का लाइव प्रसारण आप भारत में दूरदर्शन नेटवर्क यानी डीडी स्पोट्र्स पर देख सकते हैं। इसके साथ ही वनडे मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में फैनकोड ऐप और जिओ सिनेमा ऐप पर बिलकुल मुफ्त देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले अचानक भारत लौटे मोहम्मद सिराज, जानें क्यों
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर/जयदेव उनादकट।
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11
ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाज़े, शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अल्ज़ारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, गुडाकेश मोटी, ओशाने थॉमस।
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के 5वें टेस्ट में भी बारिश डालेगी खलल, जानें मौसम का हाल