5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले अभ्यास मैच में उमेश का उम्दा प्रदर्शन : ग्रीन के शतक से ऑस्ट्रेलिया-ए को बढ़त

-भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 247 घोषित कर दी थी जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए ने 286 रन बना लिए हैं।-टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे 242 गेंदों पर 18 चौके और एक six लगाकर 117 रन बनाकर नाबाद लौटे।-भारत की तरफ से उमेश ने 44 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और अश्विन के हिस्से भी दो-दो विकेट आए।  

2 min read
Google source verification
austraila_a.jpg

नई दिल्ली। भारतीय गेंदबाजों के सराहनीय प्रदर्शन के बीच कैमरून ग्रीन (camreon green) की नाबाद 114 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया-ए (australia-a) ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच में 39 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 247 घोषित कर दी थी जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए ने दूसरे दिन सोमवार का खेल खत्म होने तक आठ विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं। भारत ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 237 रनों के साथ की थी। मोहम्मद सिराज (0) के आउट होने के एक रन बाद ही भारत ने पारी घोषित कर दी। टीम की कप्तानी कर रहे अजिंक्य रहाणे 242 गेंदों पर 18 चौके और एक six लगाकर 117 रन बनाकर नाबाद लौटे।

न्यूजीलैंड के आलराउंडर मिशेल ने विंडीज के कप्तान होल्डर को दी गालियां, फिर हुआ ऐसा हंगामा

अपनी पहली पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया-ए को विल पुकोवस्की (1) के रूप में पहला झटका लगा। जोए बर्न्‍स (4) भी जल्दी लौट लिए। मार्कस हैरिस (35) और कप्तान ट्रेविस हेड (18) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदल नहीं पाए। ग्रीन ने इस बीच मैदान पर कदम रखा और भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाते रहे। भारतीय गेंदबाज हालांकि दूसरे छोर से विकेट निकाल रहे थे।

टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में चहल ने की बुमराह की बराबरी

हैरिस और हेड के जाने के बाद निक मेडिसन (23) और टिम पेन (44) क्रमश: रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव का शिकार बने। एक दिन पहले भारत के दो अहम विकेट लेने वाले मिशेल नासेर ने भी 33 रनों की पारी खेली। वह रन आउट हुए। ग्रीन 173 गेंदों का सामना कर 10 चौके और एक six लगा चुके हैं।

विराट कोहली ने इन लफ्जों में हार्दिक पांड्या की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात

भारत की तरफ से उमेश ने 44 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और अश्विन के हिस्से भी दो-दो विकेट आए। संक्षिप्त स्कोर: ऑस्ट्रेलिया ए: 286/8 (कैमरून ग्रीन 114 नाबाद, टिम पेन 44; उमेश यादव 3/44) भारत ए के खिलाफ 39 रन की बढ़त : 247/9 पर पारी घोषित (अजिंक्य रहाणे 117 नाबाद) , चेतेश्वर पुजारा 54, जेम्स पैटिंसन 3/58)