30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराया, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने जड़े अर्धशतक

IND vs AUS: पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारत ने ईशान और सूर्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
surya_ishan.png

India vs Australia, 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहल मुक़ाबला विशाखापट्टनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस हाई स्कोरिंग मुक़ाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए यह मैच दो विकेट से जीत लिया। भारत के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव और विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने अर्धशतक लगाए।

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारत ने ईशान और सूर्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से इस लक्ष्य को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सूर्या ने 42 गेंद पर 9 चौके और चार सिक्स की मदद से 80 रन बनाए। वहीं ईशान किशन ने 39 गेंद पर पांच सिक्स और दो चौके की मदद से 58 रन बनाए। इन दोनों के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 21, रिंकू सिंह ने नाबाद 28 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए तनवीर सांघा ने दो, मैट शॉर्ट, शॉन एबॉट और जेसन बेहरेनडोर्फ ने एक -एक विकेट झटके।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 208 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश इंगलिश ने 50 गेंद पर 11 चौके और आठ सिक्स की मदद से 110 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ दूसरे विकेट के लिए 66 गेंद पर 130 रन की साझेदारी भी की। उन्होंने टी-20 करियर का पहला शतक जमाया।

इंग्लिश के अलावा, स्टीव स्मिथ ने 41 गेंद पर 52 रन रन का योगदान दिया। वहीं टिम डेविड ने नाबाद 19 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट 13 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद सात रन बनाए। भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिए। एक बल्लेबाज रनआउट हुआ।