28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: ख्वाजा और ग्रीन के शतक के बाद, अश्विन ने झटके 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया 480 पर आल आउट

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शतकों की मदद से 480 रन बनाए हैं। ख्वाजा ने 180 और ग्रीन ने 114 रनों की पारी खेली। भारत के लिए रविचन्द्र अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए हैं।

2 min read
Google source verification
ashwin_six.png

India vs Australia Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 480 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने शतकीय पारी खेली है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन के शतकों की मदद से 480 रन बनाए हैं। ख्वाजा ने 422 गेंद पर 21 चौंकों की मदद से 180 रन की पारी खेली है। ये उनके टेस्ट करियर की सबसे अच्छी पारियों में से एक है। वहीं कैमरन ग्रीन ने 170 गेंद पर 18 चौके की मदद से 114 रन बनाए हैं। भारत के लिए रविचन्द्र अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन चार विकेट खोकर 255 रन बना लिए थे। पहले विकेट के लिए हेड और ख्वाजा ने 61 रन जोड़े। इसके बाद हेड (32) और लाबुशेन (3) आउट हुए, लेकिन स्मिथ ने ख्वाजा के साथ बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। स्मिथ (38) अर्धशतक नहीं लगा पाए और उनके बाद आए पीटर हैंड्सकॉम्ब (17) भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने पांचवें विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी की। तभी ऑस्ट्रेलिया को 378 के स्कोर पर पांचवा झटका लगा। अश्विन ने ग्रीन को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई। दो गेंद बाद एलेक्स कैरी को अश्विन ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। कैरी पांचवीं बार इस सीरीज में अश्विन का शिकार बने।

10 रन के अंडर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा रविचंद्रन अश्विन ने मिचेल स्टार्क को शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया। स्टार्क छह रन बना सके। चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 409 रन बना लिए थे। लेकिन चाय के बाद भारत को बड़ी सफलता मिली। अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ख्वाजा दोहरा शतक बनाने से चूक गए। वह 422 गेंदों में 180 रन बनाकर आउट हुए। ऑन फील्ड अंपायर नितिन मेनन ने पहले ख्वाजा को नॉटआउट दिया था। तब मैदान पर रोहित शर्मा मैदान पर मौजूद नहीं थे। ऐसे में चेतेश्वर पुजारा ने डीआरएस लिया।

ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज जूझते हुए नजर आए। उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद नाथन लियोन ने टॉड मर्फी के साथ नौवें विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी निभाई। मर्फी को अश्विन ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 61 गेंदों में 41 रन बना सके। अश्विन के अलावा मोहम्मद शमी ने 2, जडेजा और अक्षर ने एक-एक विकेट लिए।