29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: उमेश यादव की वापसी, पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

- अंतिम दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम घोषित ।- शमी, सैनी को नहीं मिली जगह ।

less than 1 minute read
Google source verification
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: उमेश यादव की वापसी, पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: उमेश यादव की वापसी, पास करना होगा फिटनेस टेस्ट

चेन्नई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैच के लिए बुधवार को टीम इंडिया की घोषणा कर दी। अहमदाबाद में होने वाले मैच के लिए तेज गेंदबाज उमेश यादव को शार्दुल ठाकुर की जगह शामिल किया गया है। लेकिन इससे पहले उमेश को फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। टेस्ट पास करने के बाद ही वह भारतीय टीम से जुड़ेंगे। शार्दुल को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए रिलीज कर दिया गया है।

शमी, सैनी को जगह नहीं -
हालांकि माना जा रहा था कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी की टीम में वापसी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दोनों ही खिलाड़ी चोट से उबर चुके हैं।

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित, मयंक, शुभमन , पुजारा, रहाणे, लोकेश राहुल, हार्दिक, पंत, साहा, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज।

आइसीसी रैंकिंग में रोहित और अश्विन की लंबी छलांग-
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बुधवार को जारी आइसीसी की ताजा विश्व टेस्ट रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। रोहित नौ स्थान के फायदे के साथ 14वें नंबर पर पहुंच गए हैं। अश्विन टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Story Loader