28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RSA vs IND: संजू सैमसन का शानदार शतक, भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने रखा 297 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बनाए। भारत के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 114 गेंद पर तीन सिक्स और छह चौके की मदद से 108 रनों की पारी खेली।

less than 1 minute read
Google source verification
sanju_s.png

India Vs South Africa 3rd ODI: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुक़ाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के शानदार शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका के सामने 297 रन का लक्ष्य रखा है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 296 रन बनाए। भारत के लिए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 114 गेंद पर तीन सिक्स और छह चौके की मदद से 108 रनों की पारी खेली। उनके अलावा खब्बू बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगाया। तिलक ने 77 गेंद पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से 52 रन बनाए। सैमसन ने वनडे करियर का पहला शतक और तिलक ने पहला अर्धशतक लगाया। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की।

इन दोनों के अलावा अंत में रिंकू सिंह ने 27 गेंद पर 38 रन ठोके। पहला वनडे खेलने वाले रजत पाटीदार ने 16 गेंद पर 22 और कप्तान केएल राहुल ने 35 गेंद पर 21 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर 14 और साई सुदर्शन 10 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर पटेल एक रन ही बना सके। अर्शदीप सिंह सात और आवेश खान एक रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए ब्यूरेन हेंड्रिक्स ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। नंद्रे बर्गर को दो सफलता मिली। लिजाद विलियम्स, वियान मुल्डर और केशव महाराज को एक-एक सफलता मिली।