8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टेस्ट और वन-डे में बेस्ट बनने के बाद अब निगाहें टी-20 पर

टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका का डंका बजाने के बाद अब भारत की निगाहें एक मात्र टी-20 पर टिक गई है। 

2 min read
Google source verification
dhoni and ravi shashtri

नई दिल्ली। श्रीलंका के दौरे पर गई टीम इंडिया की निगाहें अब टी-20 मुकाबले पर टिक गई है। दौरे का एक मात्र टी-20 मुकाबला 6 सितंबर को होना है। जिसकी तैयारी के लिए टीम इंडिया ने अपना अभ्यास शुरू कर दिया है। तीन टेस्ट और पांच एकदिवसीय मैचों में अपनी बादशाहत कायम करने के बाद भारतीय टीम इस इकलौते टी-20 को जीत कर दौरे का शानदार अंत करना चाहेगी। आपको बता दें कि यह टी-20 मैच भी कोलंबो में ही खेला जाना है। जहां पर हुए पिछले दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम मेजबान पर भारी पड़ी है। उधर श्रीलंका का इरादा इस मैच को जीत कर घरेलु दर्शकों के सामने खुद के सम्मान को बचाने का होगा। लेकिन टीम इंडिया जिस तरह के फार्म में है, उसे देखते हुए श्रीलंका का यह मंसूबा बहुत मुश्किल दिखता है।

लगातार चोटों से परेशान है श्रीलंका की टीम
श्रीलंका की टीम अपने नियमित खिलाड़ियों की चोटों से लगातार परेशानी में है। साथ ही टीम एकजुट प्रदर्शन कर पाने में भी नाकाम रही है। खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का आलम इससे समझा जा सकता है कि पिछले आठ मुकाबलों में श्रीलंका टीम की कप्तानी का जिम्मा पांच खिलाड़ियों की हाथों में जा चुकी है।

टीम इंडिया है शानदार फार्म में
इधर टेस्ट के बाद वन-डे में श्रीलंका का सफाया करने के बाद टीम इंडिया के हौसले सातवें आसमान है। टीम नए कोच के साथ अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है। टीम हर प्रारुप में श्रीलंका से बीस साबित हुई है। भारतीय टीम की सबसे खास बात इस पूरे दौरे पर यह रही है कि टीम ने प्रत्येक परिस्थिति में खुद को अच्छे से ढ़ाला है।

ये हैं कोलंबो पर टी-20 का लेखा-जोखा
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर दौरे का आखिरी मुकाबला होना है। इस स्टेडियम के पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो यहां पर सर्वोच्च स्कोर 205 रन रहा है। जबकि न्यूनतम स्कोर 80 रन रहा है। ऐसे में जब गुरुवार को दोनों टीमें आमने-सामने होगी तो दर्शकों का रोमांच भी चरम पर होगा।