क्रिकेट

पाकिस्तान के बाद अब इस टीम के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेगा भारत, राजनीतिक मतभेद के चलते BCCI ने उठाया कदम!

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस सीरीज़ को रीशेड्यूल करने पर विचार कर रहा है। बीसीबी अधिकारियों का मानना है कि यदि समय रहते स्थिति स्पष्ट नहीं हुई तो उन्हें नई तारीखों की घोषणा करनी पड़ सकती है।

2 min read
Jul 04, 2025

India tour to Bangladesh: भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त 2025 में होने वाली वनडे सीरीज़ अब रीशेड्यूल होने की कगार पर है। दोनों देशों के बीच हाल के दिनों में उभरे राजनीतिक मतभेद इस सीरीज के भविष्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब भी इस दौरे के लिए भारत सरकार की अनुमति का इंतजार कर रहा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सरकार की ओर से अब तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है, जिससे बीसीसीआई असमंजस में है।

स्थिति को देखते हुए, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) इस सीरीज़ को रीशेड्यूल करने पर विचार कर रहा है। बीसीबी अधिकारियों का मानना है कि यदि समय रहते स्थिति स्पष्ट नहीं हुई तो उन्हें नई तारीखों की घोषणा करनी पड़ सकती है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बुधवार को न्यूज एजेंसी एएफपी को इस शेड्यूल को लेकर जानकारी दी थी।

इस सीरीज के तहत 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाने थे, जिसकी शुरुआथ 17 अगस्त से ढाका में होने थी। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मीडिया समिति के अध्यक्ष इफ्तिखार रहमान ने AFP को बताया कि बीसीसीआई ने उन्हें सूचित किया है कि दौरे में देरी हो सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई अभी भारत सरकार की अनुमति का इंतज़ार कर रहा है, जिसके बाद ही वे कोई अंतिम फैसला लेंगे।

इफ्तिखार रहमान ने कहा कि यह दौरा ICC के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) का हिस्सा है, इसलिए इसे रद्द करना संभव नहीं है। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि,
"यह सीरीज़ आपसी सहमति के आधार पर भविष्य में किसी और समय पर रीशेड्यूल की जा सकती है।"

अगस्त 2024 में बांग्लादेश में हुए बड़े पैमाने पर विद्रोह और तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद, ढाका और नई दिल्ली के बीच राजनयिक संबंधों में तनाव देखा गया है। यही वजह है कि भारत-बांग्लादेश क्रिकेट सीरीज़ को लेकर फिलहाल गहरी अनिश्चितता बनी हुई है।

हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम ने हाल ही में, सितंबर-अक्टूबर 2023 में भारत का दौरा किया था, जहां उन्होंने दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेली थी।

Published on:
04 Jul 2025 11:04 am
Also Read
View All

अगली खबर