India U19 squad for England: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के उभरते स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे को आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में जगह मिली है। दोनों खिलाड़ियों ने इस साल के टूर्नामेंट में अपने-अपने टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
म्हात्रे इस टीम की कप्तानी करेंगे। यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई तक चलेगा, जिसमें 50 ओवर का अभ्यास मैच, पांच मैचों की यूथ वनडे सीरीज और इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ दो मल्टी-डे मैच शामिल हैं। मुंबई के अभिज्ञान कुंडू को उनका उपकप्तान बनाया गया है।
सूर्यवंशी ने महज 14 वर्ष की उम्र में आईपीएल में सबसे कम उम्र का शतक लगाकर खूब ध्यान आकर्षित किया था। पिछले साल की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस सीजन में उन्होंने सात मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से कुल 252 रन बनाए हैं।
वहीं, म्हात्रे को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कप्तान रुतुराज गायकवाड़ की चोट के कारण मध्य सीजन में शामिल किया गया था। 17 वर्षीय मुंबई के इस सलामी बल्लेबाज ने छह मैचों में 206 रन बनाए हैं, जिनमें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 94 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी शामिल है। उन्होंने चेन्नई की कमजोर बल्लेबाजी इकाई को मजबूती दी है।
यह जोड़ी पिछले साल यूएई में हुए अंडर-19 एशिया कप में भारत की उपविजेता टीम का भी हिस्सा थी। अन्य प्रमुख चयनकर्ताओं में पंजाब के बल्लेबाज विहान मल्होत्रा और केरल के लेग स्पिनर मोहम्मद एनान शामिल हैं, जिन्होंने 2024 की युवा श्रृंखला में चेन्नई और पुडुचेरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया था।
भारत अंडर19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)।
Updated on:
22 May 2025 02:33 pm
Published on:
22 May 2025 02:32 pm