India vs Australia Test Day 3: पुजारा की शानदार फिफ्टी, 244 रनों पर सिमटी टीम इंडिया
-चेतेश्वर पुजारा की शानदार फिफ्टी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीसरा टेस्ट
-4 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर
-पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 338 रन
-शुभमन गिल ने ठोका टेस्ट कॅरियर का पहला अर्धशतक

नई दिल्ली। टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सरेंडर कर दिया। भारत के लिए सिर्फ शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ही अर्धशतक जड़ पाए। रवींद्र जडेजा 28 रनों पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके। जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए, जबकि मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली। भारत के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। फिलहाल चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।
That is lunch on day three, with India at 4-180 #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2021
SCORES: https://t.co/KwwZDwbdzO pic.twitter.com/gP8LrFGV11
JOSH HAZLEWOOD, TAKE A BOW! 🤯
— ICC (@ICC) January 9, 2021
A fantastic stop and direct hit to run out Hanuma Vihari!#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dKiq3 pic.twitter.com/q4Eltd3GaW
नहीं चले अजिंक्य रहाणे
तीसरे दिन यानी शनिवार सुबह चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी करने उतरे। रहाणे इस मैच में 70 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस का शिकार बने। रहाणे के आउट होने पर पुजारा का साथ देने आए हनुमान विहारी 38 गेंद खेलकर सिर्फ 4 रन ही बना सके। वहीं दूसरी और चेतेश्वर पुजारा पूरी तरह से एक छोर पर टिके हुए हैं। उन्होंने 150 गेंद पर शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं ऋषभ पंत अर्धशतक से चुक गए और उन्होंने 67 गेंदों पर 36 रन की शानदार पारी खेली।
There's been plenty of short stuff directed at Ajinkya Rahane and Cheteshwar Pujara early on day three, but so far they've been equal to it 💪
— ICC (@ICC) January 8, 2021
Who do you think can break this stand for Australia?#AUSvIND pic.twitter.com/HlSLmCwpqf
The answer is Pat Cummins!
— ICC (@ICC) January 8, 2021
He's forced a drag-on from Ajinkya Rahane and India are 117/3 💥#AUSvIND SCORECARD ▶ https://t.co/Zuk24dKiq3 pic.twitter.com/VnfuCHxLWp
26 रन पर चलते बने थे रोहित
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत की सधी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। रोहित शर्मा 26 रन बनाकर आउट हुए। जोश हेजलवुड ने अपने ही गेंद (27वें ओवर की आखिरी गेंद) पर उनका कैच लपका। शुभमन गिल टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ पवेलियन लौटे। पैट कमिंस ने उन्हें 33वें ओवर की पहली गेंद पर कैमरुन ग्रीन के हाथों लपकवाया। रोहित के आउट होने पर चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल के पवेलियन लौटने पर अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए आए थे।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Cricket News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi