30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शतकवीर पुजारा ने बताया पिच को “अलग”, कहा असमान उछाल के चलते बल्लेबाजी कर पाना आसान नहीं

आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि मैच के आने दिनों में इस पिच पर असमान उछाल के चलते बल्लेबाजी कर पाना आसान नहीं होगा।

2 min read
Google source verification
India vs Australia: It is a tough pitch to score on, says pujara

पुजारा ने बताया पिच को "अलग", कहा असमान उछाल के चलते बल्लेबाजी कर पाना आसान नहीं

नई दिल्ली । आस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने कहा है कि मैच के आने दिनों में इस पिच पर असमान उछाल के चलते बल्लेबाजी कर पाना आसान नहीं होगा। पुजारा ने इस पिच पर 319 गेंदों का सामना किया और 10 चौकों की मदद से 106 रन बनाए।

पुजारा ने कहा, "मैंने इस विकेट पर पहले दिन भी बल्लेबाजी की और दूसरे दिन भी, लेकिन मुझे दूसरे दिन पिच अलग लगी। इस विकेट पर असमान उछाल है। अगर कोई और विकेट होती तो इतनी गेंदों पर मेरे 140 या 150 रन होते। "पुजारा ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 170 रनों की साझेदारी की। पुजारा जिस पैट कमिंस की जिस गेंद पर आउट हुए वह गेंद काफी नीची रही थी। पुजारा का यह इस सीरीज में दूसरा शतक है। उन्होंने कहा कि रन करने को लेकर उन्हें अपने आप पर हमेशा भरोसा रहता है।

पुजारा ने कहा, "मैं जानता था कि मैं रन कर सकता हूं। इस तरह के शतक बनाना हमेशा से अच्छा रहता है। यह एक तरह की गलतफहमी है कि मैंने हमेशा घर में रन बनाए हैं। भारत हमेशा घर में ज्यादा टेस्ट मैच खेलता है, मैंने हमेशा यह कहा है। कई बार चीजें काफी मुश्किल हो जाती हैं, खासकर जब आप विदेशों में खेल रहे होते हैं तब। वहां रन करना आसान नहीं होता।"

पुजारा ने कहा कि उनका काम रन करना है और वह ऐसा करते रहेंगे और जब वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे होते हैं तो उन्हें आलोचकों की परवाह नहीं होती।पुजारा ने कहा, "मेरा काम रन करना है और मैं ऐसा करता रहूंगा चाहे वह घर में हो या बाहर। कई बार आपकी आलोचना होती है और आपको इसे स्वीकार करना होता है, लेकिन अगर भारत जीतता रहता है तो हर किसी को खुशी होती है।"

Story Loader