क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलती है मोहम्मद शमी की तूती, एक विकेट लेते ही जवगल श्रीनाथ की करेंगे बराबरी

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को एशिया कप 2023 में ज्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी का रिकॉर्ड बहुत जिरदार है। शमी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 वनडे मैच की 21 पारियों में 34.71 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्याद विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में वे 5वे नंबर पर हैं।

2 min read

Mohammad Shami India vs Australia ODI series: वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। 22 सितंबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए दोनों टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। भारत ने पहले दो वनडे मुकाबलों में रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को आराम दिया है। वहीं ऑफ स्पिनर रविचन्द्र अश्विन की टीम में पैराशूट एंट्री हुई है।

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी को एशिया कप 2023 में ज्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शमी का रिकॉर्ड बहुत जिरदार है। शमी ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 वनडे मैच की 21 पारियों में 34.71 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्याद विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में वे 5वे नंबर पर हैं।

शमी से ऊपर कपिल देव 45 विकेट, अजीत अगरकर 36 विकेट, जवगल श्रीनाथ 33 विकेट और हरभजन सिंह 32 विकेट के साथ हैं। ऐसे में अगर शमी मात्र एक और विकेट ले लेते हैं तो वे जवगल श्रीनाथ के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे। उनके अलावा रवींद्र जडेजा का भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारतीय विकेट टेकर
कपिल देव - 45 विकेट
अजीत अगरकर - 36 विकेट
जवगल श्रीनाथ - 33 विकेट
हरभजन सिंह - 32 विकेट
मोहम्मद शमी - 32 विकेट
अनिल कुंबले - 31 विकेट
इरफान पठान - 31 विकेट
रवींद्र जडेजा - 30 विकेट

जडेजा ने 39 मैचों की 36 पारियों में 58.66 की औसता से 30 विकेट अपने नाम किए हैं। वर्ल्ड कप से पहले दोनों देशों के लिए यह सीरीज बहुत अहम है। देश हो या विदेश ऑस्ट्रेलिया टीम हमेशा भारत पर हावी हुई है। इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप के बाद दोनों देशों के बीच अबतक तीन सीरीज खेली गई हैं। जिसमें दो बार ऑस्ट्रेलिया ने और एक बार भारत ने जीत हासिल की है। ऐसे में यह दोनों के बीच चौथी सीरीज होगी। अगर यह भारत जीत जाता है तो हिसाब दो-दो से बराबर हो जाएगा।

Published on:
20 Sept 2023 02:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर