31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS, Semifinal Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ेगी दुबई की पिच, स्पिनर या तेज गेंदबाज जानें किस को होगा फायदा

IND vs AUS Pitch Report: दुबई में खेले गए अब तक तीनों मुकाबलों में किसी भी टीम ने 250 का आंकड़ा नहीं छुआ है। बांग्लादेश ने जहां भारत के सामने 229 का लक्ष्य दिया था तो पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा था।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Mar 03, 2025

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी (Photo - BCCI)

India vs Australia, 1st Semifinal Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुक़ाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी खतरनाक टीम को हराना भारत के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में आइए इस मैच से पहले जानते हैं दुबई की पिच का हाल -

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट -

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच अबतक काफी धीमी रही है। गेंद रुक कर आ रही है और लंबे शॉट लगाने में बल्लेबाजों को दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी ग्रुप स्टेज मुक़ाबले में भारतीय स्पिनरों को अच्छा टर्न भी मिल रहा था। ऐसे में चार - चार स्पिनरों को खेलना किसी भी SENA (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों के लिए आसान नहीं है।

अबतक नहीं बने 250 रन -

दुबई में खेले गए अब तक तीनों मुकाबलों में किसी भी टीम ने 250 का आंकड़ा नहीं छुआ है। बांग्लादेश ने जहां भारत के सामने 229 का लक्ष्य दिया था तो पाकिस्तान ने 242 रन का लक्ष्य दिया था। वहीं रविवार को भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा था। भारत ने तीनों ही मुक़ाबले आसानी से जीत लिए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी में हेड टू हेड -

ऑस्ट्रेलिया और भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अबतज अबतक चार आमने सामने आए हैं।इनमें से दो मुक़ाबले भारत ने जीते हैं वहीं एक ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है। एक मैच बेनतीजा रहा है। वहीं वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोनों देशों ने अबतक 151 मुक़ाबले खेले हैं। इनमें से 84 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। वहीं भारत ने 57 मैच अपने नाम किए हैं। 10 मुक़ाबले रद्द हुए हैं।

Story Loader