30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: मोहाली में जमकर बोलता है विराट कोहली का बल्ला, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली बार खेली थी आतिशी पारी

इस मैदान में विराट का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। अबतक यहां उन्होंने दो मैच खेले हैं और 154 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट ने 51 गेंदों पर 9 चौके और 2 सिक्स की मदद से नाबाद 82 रन बनाए थे। वहीं 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 52 गेंदों पर 72 रन बनाए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
viraat_kohli.png

virat kohli

Virat kohli T20 record India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सिरीज़ का पहला मुक़ाबला 20 सितंबर को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले भी 6 साल पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया इस मैदान में टी20 मुक़ाबला खेल चुके हैं। तब पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया था।

इससे पहले 27 मार्च 2016 को मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सुपर-10 स्टेज का मुकाबला खेला गया था। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस मैदान में विराट का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। अबतक यहां उन्होंने दो मैच खेले हैं और 154 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विराट ने 51 गेंदों पर 9 चौके और 2 सिक्स की मदद से नाबाद 82 रन बनाए थे। वहीं 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 52 गेंदों पर 72 रन बनाए थे। इन दोनो ही मुकाबलों में वे नाबाद रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी विराट का शानदार रेकॉर्ड है। अंतरराष्ट्रीय टी20 में विराट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक 19 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 59.83 की औसत से उन्होंने 718 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.23 का रहा। कोहली ने कंगरूओं के खिलाफ सात अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 90 रन है।

एशिया कप 2022 में विराट कोहली का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में जमकर बोला। कोहली ने इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 276 रन बनाए हैं। कोहली एशिया कप 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 61 गेंदों पर 122 रनों की पारी खेली और अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का पहला शतक लगाया।

Story Loader