
India vs Australia World Cup 2023 Final: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल में भारत को हरा दिया है। उसने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार (19 नवंबर) को खिताबी मुकाबले को छह विकेट से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल लाइव: गांगुली की तरह रोहित भी चूके
ट्रेविस हेड की पारी ने भारतीय टीम के इस विश्व कप में विजय अभियान पर ब्रेक लगा दिया। 241 रन के लक्ष्य की पीछा करते हुए 43 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की। विश्व कप में सौरव गांगुली की तरह विश्व कप फाइनल में खिताब जीतने से रोहित शर्मा चूक गए।
Published on:
19 Nov 2023 09:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
